Mere Husband Ki Biwi: बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' पर रिलीज से चंद घंटे पहले सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. इस फिल्म में बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं. फिल्म मेकर्स ने मूवी को हिट कराने के लिए एक बड़ी चाल चली है.
Trending Photos
Mere Husband Ki Biwi: इन दिनों थियेटर में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' धमाल मचा रही है. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं इस शुक्रवार 21 फरवरी को थिएटर में एक नई फिल्म दस्तक देने वाली है. ये फिल्म अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसका नाम 'मेरे हसबैंड की बीवी' है. फिल्म के रिलीज होने से पहले इसे सेंसर बोर्ड के सामने पेश किया गया और थिएटर में जाने से पहले ही इस फिल्म में करीब 4 कट्स लगाए गए हैं. आइए बताते हैं आपको क्या-क्या हुआ बदलाव-
सेंसर बोर्ड ने लगाए चार कट्स
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में सेंसर बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं. बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में से एक विजुअल और तीन डायलॉग पर कट लगाया है. फिल्म मेकर्स को बोर्ड ने कट्स को रिप्लेस करने का ऑर्डर दिया है. बता दें कि इस फिल्म में 'मोदी जी' शब्द पर कट लगाया गया है और 'द गर्वमेंट' का इस्तेमाल करने को कहा गया है. दूसरा कट 'हरयानवी' शब्द पर लगाया गया है और इसे 'एक गैंग' से रिप्लेस करने को कहा गया है.
रिलीज से पहले फिल्म में बड़ा बदलाव
सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची 'वुमन हैंड गेस्टट विजुअल' पर भी चलाई है और मेकर्स को इसे बदलने के लिए कहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने कहा कि फिल्म में महिलाओं के सेंसुअल ऑडियो को 50 प्रतिशत तक कम करने को कहा है. बता दें कि इस सीन को ट्रेलर में भी दिया गया है. ट्रेलर में देखा गया है कि जब एक्टर अर्जुन कपूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत की नेक पर किस करते हैं तो सेंसुअल की आवाज निकालती हैं और उसे देखने के बाद भूमि को जलन महसूस होती है.
सेंसर बोर्ड ने दी फिल्म को रेटिंग
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को सेंसर बोर्ड ने UA 13+ की रेटिंग दी है. बता दें कि ये एक नई रेटिंग है. इसे बोर्ड ने नवंबर 2024 में इंट्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से पहले UA 13+ की रेटिंग अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को भी मिली थी. 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म 2 घंटे 23 मिनट और 44 सेकंड की है.
एक के साथ एक टिकट फ्री
'मेरे हसबैंड की बीवी' के फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' रिलीज हुई है. इस फिल्म का दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है. इसके वजह से मेकर्स डरे हुए हैं. फिल्म को लोग ज्यादा से ज्यादा देखें, इसके लिए उन्होंने एक टिकट के साथ दूसरा फ्री देने का जबरदस्त ऐलान किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.