2023 की वो मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने कमाए थे 650 करोड़, अब जापान में गरजेगी
Advertisement
trendingNow12652814

2023 की वो मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने कमाए थे 650 करोड़, अब जापान में गरजेगी

2023 में दुनियाभर में धमाल मचाने वाली फिल्म को अब जापान में रिलीज किया जा रहा है. ये वो फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी.

 

अब जापान में काटेगी बवाल

Rajinikanth Mega Blockbuster Film: भारत में धमाल मचाने के बाद निर्देशक नेल्सन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' अब जापान में रिलीज के लिए तैयार है. 'जेलर' में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं. साल 2023 में रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर 'जेलर', 'उगते सूरज की भूमि' के नाम से मशहूर जापान के सिनेमाघरों में 21 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज को लेकर जापानी फैंस सोशल मीडिया पर खासा एक्साइटेंड हैं.

छापे थे 650 करोड़

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' ने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी! 'जेलर' को सकारात्मक रिव्यू मिला था. फिल्म के विदेशी वितरक अयंगरन इंटरनेशनल ने बताया था कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 33 करोड़ की कमाई की थी. रजनीकांत के अलावा 'जेलर' में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार, अभिनेता जैकी श्रॉफ, अभिनेता सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, नागा बाबू, योगी बाबू, जाफर सादिक और किशोर जैसे अन्य कई कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

 

अब आएगा सीक्वेल

फिल्म की सफलता से खुश फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत को एक बीएमडब्ल्यू एक्स7 कार और गुप्त राशि भेंट की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार और फिल्म के संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर को नई पोर्श कार और राशि के चेक भी भेंट किए थे. प्रोडक्शन हाउस ने ब्लॉकबस्टर के सीक्वल की घोषणा की है. 

अमिताभ बच्चन की 35 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके रिलीज होते ही टूट गए थे यश जौहर, बेटे करण ने किया खुलासा

 

'जेलर 2' के टीजर से फैंस बेसब्र

निर्माताओं ने 'जेलर 2' का टीजर हाल ही में जारी किया था. पिछली बार की तरह ही इस बार भी काफी दिलचस्प था. सन पिक्चर्स द्वारा जारी किए गए 'जेलर 2' के टीजर की शुरुआत रेडियो पर एक घोषणा से होती है कि एक चक्रवात तट की ओर बढ़ रहा है, जबकि संगीत निर्देशक अनिरुद्ध और निर्देशक नेल्सन गोवा में एक मजेदार बातचीत करते दिखाई दिए. दोनों के बीच की मजेदार नोकझोंक धमाकेदार एक्शन में बदल जाती है जब कमरे में कुछ गुंडे प्रवेश करते हैं. 

संगीतकार और निर्देशक दोनों ही छिपने की कोशिश में इधर-उधर भागते हैं. तभी कमरे में रजनीकांत प्रवेश करते हैं, जिनकी छवि धुंधली है. खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने सुपरस्टार एक हाथ में बंदूक और दूसरी में तलवार लिए एंट्री करते हैं. रजनीकांत कमरे से बाहर निकलते हैं, तो उन पर एक ग्रेनेड फेंका जाता है. इसके बाद वह खलनायकों से भिड़ते हैं.  तभी यह सीन देखकर हैरत में डूबे अनिरुद्ध, निर्देशक नेल्सन से कहते हैं, 'यह भयानक लग रहा है नेल्सा! चलो इस पर एक फिल्म बनाते हैं!'

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

Trending news