Karan Johar हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे. इस शो में करण जौहर ने पिता यश जौहर को लेकर बड़ा खुलासा किया. करण ने बताया कि कैसे उनके पिता एक फिल्म के फ्लॉप होने पर टूट गए थे. करण जौहर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Yash Johar Breaks Down After Agneepath Failure: धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड का नामचीन और बड़ा प्रोडक्शन हाउस है. यश जौहर के बाद उनकी धरोहर को उनके बेटे करण जौहर ही संभाल रहे हैं. हाल ही में करण जौहर एक पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपने पिता यश जौहर को लेकर कई बातें की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि जब अमिताभ बच्चन की फिल्म फ्लॉप हो गई थी तो वो टूट गए थे.
जब टूट गए थे यश जौहर
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ये सब खुलासे कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में किए. उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म अग्निपथ के रीमेक का फैसला लेने के पीछे की इंस्पिरेशन और उसके पीछे की कहानी को भी रिवील किया. करण से पूछा गया कि आपने तो एक फ्लॉप फिल्म का रीमेक किया, न कि किसी हिट फिल्म का, लेकिन उसे हिट बना दिया? इस पर करण जौहर ने कहा, असल में, मेरे पिता का दिल टूट गया था जब 'अग्निपथ' नहीं चली. भले ही फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, हर किसी ने कहा कि यह अमित जी का बेस्ट परफॉर्मेंस था, और फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.
बहुत दुखद था
यह मेरे पिता के लिए बहुत दुखद था. इसलिए, मैंने सोचा कि उनकी याद में मुझे इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए और उम्मीद थी कि यह अच्छा करेगी. ऐसा हुआ भी. अमिताभ बच्चन की 'अग्निपथ' फिल्म साल 1990 में आई थी. इस फिल्म में बिग बी के अलावा, नीलम, माधवी, आलोक नाथ और डैनी थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 28.5 करोड़ था. जबकि फिल्म सिर्फ 10 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.
सीक्वेल था हिट
इसके बाद इस फिल्म का सालों बाद 2012 में सीक्वेल बना. इसमें ऋतिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. फिल्म में इन दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. वहीं संजय दत्त के निगेटिव रोल ने भी खूब तालियां बटोरी. लिहाजा 58 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 195.73 करोड़ का कलेक्शन किया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.