Rajpal Yadav Father Died: एक्टर राजपाल यादव के लिए इस समय बहुत दुखद घड़ी है. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. खबरों के मुताबिक, वो काफी समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे.
Trending Photos
Rajpal Yadav Father Passes Away: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. जब राजपाल को पिता की हालत के बारे में जानकारी मिली, तो वे 23 जनवरी को थाईलैंड से दिल्ली पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता ठीक होकर घर लौटेंगे, लेकिन अस्पताल में ही उनका निधन हो गया.
इस दुखद खबर के बाद एक्टर के घर के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. 26 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही किया जाएगा. राजपाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी राधा यादव और दो बेटियां हैं. उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है.
कुछ समय पहले मिली थी धमकी
हाल ही में राजपाल यादव उनकी मिली धमकी के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को 'बेबी बॉन' एक्टर राजपाल यादव समेत इंडस्ट्री के तीन और स्टार्स कपिल शर्मा, सुंगधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी स्टार्स को पाकिस्तान से एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है.
जांच कर रही मुंबई पुलिस
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजपाल यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम को इस बारे में सूचना दे दी है. इसके बाद उन्होंने किसी से इस घटना के बारे में बात नहीं की. राजपाल ने कहा कि ये उनका काम नहीं है कि इस बारे में कुछ कहें, क्योंकि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वे एक अभिनेता हैं और अपना काम सिर्फ एक्टिंग करना है और सभी का मनोरंजन करना.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.