Bollywood Most Popular Family: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 1 ही पीढ़ी के 4 सुपरस्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अपने करियर के दौरान दर्जनों हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं, फोटो में नजर आ रहा बच्चा लगभग 160 फिल्मों में काम कर चुका है क्या आपने इन्हें पहाचान?
Trending Photos
Bollywood Most Popular Kapoor Family: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 1 ही पीढ़ी के 4 सुपरस्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं. ये वो सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अपने-अपने दौर में दर्जनों हिट फिल्में दी हैं, जिनको आज भी पसंद किया जाता है. दरअसल, जब भी हिंदी सिनेमा में टैलेंट की बात होती है, तो सबसे पहले कपूर खानदान का नाम आता है. इस परिवार ने कई पीढ़ियों तक हिंदी सिनेमा को बेहतरीन कलाकार दिए. जिन्होंने फिल्मों में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्देशन और प्रोडक्शन भी किया.
सोशव मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, जिसमें 1 ही पीढ़ी के 4 सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं. इस पुरानी तस्वीर में कपूर खानदान के पितामह कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में उनकी पत्नी रामसरनी देवी के साथ उनके तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर नजर आ रहे हैं. इनके अलावा उनकी बेटी उर्मि भी तस्वीर में मौजूद हैं. साधारण दिखने वाला ये परिवार आज हिंदी सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली परिवार बन चुका है.
कपूर खानदान की शुरुआत और सफलता
कपूर खानदान की बुनियाद पृथ्वीराज कपूर ने 1929 में रखी थी. वे हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे. उनके बेटे राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा दी और अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. इसके बाद शम्मी कपूर ने अपने यूनिक अभिनय और स्टाइल के लिए पहचाने और पसंद किए गए. वहीं जो बच्चा नीचे जमीन पर बैठा है वो कोई और नहीं शशि कपूर है, जिन्होंने करियर में 160 फिल्मों में काम किया है. आज भी उनकी पीढ़ी उनका नाम रोशन कर रही है.
बड़ी मुश्किल में फंसी अंकिता लोखंडे! रोजलिन खान ने दर्ज करवाया मानहानि केस; क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड में कपूर खानदान की मजबूत पकड़
कपूर खानदान का हिंदी सिनेमा में दबदबा कई दशकों तक कायम रहा है. हालांकि, इस परिवार की बेटियां और बहुएं शुरुआत में फिल्मों से दूर रहती थीं, लेकिन 90 के दशक में रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर ने इस परंपरा को तोड़ते हुए फिल्मों में कदम रखा और अपनी अलग पहचान बनाई. उनके बाद करीना कपूर ने भी फिल्मी करियर अपनाया और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं. समय के साथ इस परिवार के कई सदस्यों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई. रणबीर कपूर भी टॉप स्टार्स में एक हैं.
राज कपूर की 100वीं जयंती और कपूर परिवार का एकजुटता
हाल ही में बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर एक खास फिल्मी कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल हुए थे. इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. आज भी ये परिवार हर खास मौके और त्योहारों पर एकजुट होकर सेलिब्रेशन करता है. इस खानदान की परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब युवा पीढ़ी के हाथों में है, जो इसे गर्व के साथ निभा रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.