Aashram Season 3 Part 2: एमएक्स प्लेयर की फेमस सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर जारी हो चुका है, जिसमें एक बार फिर कुछ जाने-पहचाने चेहरों के साथ बाना निराला के किरदार में बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. फैंस काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
Trending Photos
Aashram Season 3 Part 2 Teaser OUT: बॉबी देओल जल्द ही ओटीटी पर ‘आश्रम 3’ के दूसरे पार्ट के साथ वापसी करने वाले हैं, जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. एक बार फिर बॉबी ढोंगी बाबा निराला के किरदार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एमएक्स प्लेयर की फेमस सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर जारी हो चुका है, जिसमें एक बार फिर कुछ जाने-पहचाने चेहरे नजर आ रहे हैं. टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.
टीजर में बाबा निराला के साथ-साथ पम्मी की भी धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है, जिसके आने के बाद सबकुछ बदलने वाला है. प्रकाश राज के निर्देशन में बनी इस सीरीज का नया पार्ट न्याय और बदले की कहानी पर आधारित होगा. एमएक्स प्लेयर ने इस टीजर में कहानी और किरदारों को लेकर इशारा दिया है. सीरीज में बॉबी बाबा निराला बनकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. लेकिन आखिर में वो पकड़ा जाता है. नए टीजर में भी वो अपने नए शिकार की तलाश में है.
जारी हुआ 'आश्रम' 3 के दूसरे पार्ट का टीजर
हालांकि, नया शिकार बाबा के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि, बदले की आग में जल रही पम्मी पूरी प्लानी के साथ लौटती है और बाबा निराला से शादी कर लेती है, जिसके बाद हालात पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. साथ ही इस बार आश्रम में जमकर मारपीट और खून-खराबा देखने को मिलेगा. पिछले सीजन में दिखाया गया था कि बाबा अपनी ताकत का इस्तेमाल करके कोर्ट केस अपने पक्ष में कर लेता है. पम्मी के खिलाफ केस दर्ज होता है और उसे जेल भेज दिया जाता है.
बाबा से बदला लेने लौटेगी पम्मी
अब नए सीजन में पम्मी की वापसी होने वाली है. टीजर में देखने पर पता चलता है कि जब पम्मी जेल में होती है तो उसकी मां अस्पताल में मर जाती है. बाबा निराला जेल में सत्संग का आयोजन करता है और पम्मी से मिलता है. टीजर में बॉबी देओल कहते हैं, 'सच्चा गुरु वो है जो भक्तों को समर्पित हो. ये जानते नहीं कि मैं कौन हूं. इनके नियम और कानून, हम पर लागू नहीं होते'. वहीं बाबा को देखकर पम्मी अपने मन में कहती हैं, 'इस बार में मौत का तमाशा करने वाली हूं'.
सीरीज के तीन सीजन हो चुके हैं रिलीज
बता दें, 'आश्रम' का पहला सीजन 2020 को रिलीज हुआ था, जिसको दर्शका का काफी प्यार मिला था. इसका दूसरा सीजन 'आश्रम चैप्टर 2: द डार्क साइड' भी नवंबर, 2020 में रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद 'आश्रम' के तीसरे सीजन का पहला पार्ट 2022 को रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था. इस सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोछर जैसे कई और कलाकार नजर आ रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.