इंद्रा नूई की बहन चंद्रिका टंडन ने जीता Grammy Award, पीएम मोदी हुए मुरीद, जमकर की तारीफ
Advertisement
trendingNow12630179

इंद्रा नूई की बहन चंद्रिका टंडन ने जीता Grammy Award, पीएम मोदी हुए मुरीद, जमकर की तारीफ

भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता. चंद्रिका को जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.

पीएम मोदी और चंद्रिका टंडन

Chandrika Tandon Grammy Awards: भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता. चंद्रिका को जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम ने भारतीय संस्कृति के लिए उठाए गए चंद्रिका के कदम को सराहनीय बताया.

पीएम मोदी ने दी बधाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, 'त्रिवेणी' एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर उद्यमी, चंद्रिका टंडन को बधाई. संगीत के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी जुनूनी हैं, उससे जुड़ी हैं और लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं.'

पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को 'प्रेरणा' भी बताया, उन्होंने आगे लिखा, 'वह लोगों के लिए प्रेरणा हैं. मुझे साल 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है.' भारतीय मूल की गायिका चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जी.ता है। उन्होंने रिकी केज और अनुष्का शंकर को पछाड़कर यह सम्मान जीता.

 

 

पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बहन हैं चंद्रिका

दरअसल, चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बहन हैं. रविवार को 67वें ग्रैमी का आयोजन लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में हुआ. चंद्रिका ने अपने सहयोगियों, दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता.

चंद्रिका के साथ बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में रिकी केज का ब्रेक ऑफ डॉन, रयूची सकामोटो का ओपस, अनुष्का शंकर का चैप्टर सेकंड: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन और राधिका वेकारिया का वॉरियर्स ऑफ लाइट शामिल थे.

 

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चंद्रिका को बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा,'त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवार्ड जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई! प्राचीन मंत्रों, बांसुरी और सेलो का एक मंत्रमुग्ध करने वाला मिश्रण है. 'त्रिवेणी' संगीत की भाषा के माध्यम से संस्कृतियों और परंपराओं को जोड़ता है.'

 

उन्होंने आगे लिखा, 'उनकी कृतियां प्रतिभा और रचनात्मकता का एक उल्लेखनीय मिश्रण एक उद्देश्य के साथ दिखाती है. हम दुनिया भर में उनकी सफलता की कामना करते हैं.' 

 

 

इनपुट- एजेंसी (भाषा)

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news