Karan Johar ने अपनी बॉडी को लेकर ऐसी-ऐसी बातें बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. करण ने बताया कि वो अपने शरीर को पसंद नहीं करते. यहां तक कि वो हमेशा ओवरसाइज्ड कपड़े इसलिए पहनते हैं कि क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनके शरीर का कोई हिस्सा दूसरा देखे.
Trending Photos
Karan Johar on Body: करण जौहर (Karan Johar) लगातार अपनी निजी लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म मेकर ने बच्चों के बारे में बात की. वहीं अब करण ने बताया कि वो अपने शरीर को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं. यहां तक कि बचपन में अपने शरीर को देखकर वो एक बार खूब रोए थे. इसके साथ ही इन्होंने बताया कि वो इंटीमेट होते वक्त ऐसा क्या करते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपना शरीर ना दिखाई दे.
नहीं चाहता शरीर का कोई हिस्सा दिखे
करण जौहर (Karan Johar) ने फेय डिसूजा से बातचीत के दौरान उन बातों के बारे में बात की जिसे शायद अब तक उन्होंने कभी रिवील नहीं किया था. फिल्म मेकर ने कहा कि 'उन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिया है. उन्हें अपनी बॉडी बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसके कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी सक्सेस पा ली है. इसके फर्क नहीं पड़ता कि आप खुद को क्या समझते हैं. मैं हमेशा ओवरसाइज्ड कपड़े पहनता हूं. मैं कितना भी वेट कम कर लूं, मुझे हमेशा ऐसा फील होता है कि मैं मोटा हूं. मैं नहीं चाहता कि सामने वाला मेरे शरीर का कोई हिस्सा देखे.'
किसके पेट से पैदा हुए? करण जौहर के जुड़वां बच्चे रूही और यश पूछते हैं मां का पता
नहीं जाते पूल में
करण ने कहा कि 'वो जब अपने करीबी दोस्तों के साथ पूल में होते हैं तो बाथरोब पहने रहते हैं. फिल्म मेकर ने कहा कि जब वो 8 साल के थे तबसे अब तक कुछ भी नहीं बदला. मैं अपनी बॉडी शेमिंग खुद करता रहता हूं. यहां तक कि इंटीमेसी के वक्त भी मैं लाइट ऑफ कर देता हूं. मैं थेरेपी ले चुका हूं. इन सारी वजहों से कई बार मेंटल इशूज हो जाते हैं. पैनिक अटैक की दवाएं भी ले चुका हूं.'
बचपन में लोगों ने उड़ाया था मजाक
करण ने कहा कि 'जब वो छोटे थे तो एक बार टैलेंट कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया. जब डांस किया तो लोग मुझे देखकर हंसने लगे. जब मैं घर लौटा और खुद को देखा तो रोने लगा था. मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैं दूसरे लड़कों जैसा क्यों नहीं हूं.'