क्या आपको याद है 'मकड़ी' वाली ये छोटी लड़की? जिसने जीता था नेशनल अवॉर्ड..जानें अब कहां खो गई ये एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12624001

क्या आपको याद है 'मकड़ी' वाली ये छोटी लड़की? जिसने जीता था नेशनल अवॉर्ड..जानें अब कहां खो गई ये एक्ट्रेस

Shweta Basu Prasad: 2002 में आई मकड़ी मूवी में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं श्वेता बसु प्रसाद आज क्यों बॉलीवुड से गायब हो गईं. जानें अब कैसे बिता रहीं अपना जीवन.. 

क्या आपको याद है 'मकड़ी' वाली ये छोटी लड़की? जिसने जीता था नेशनल अवॉर्ड..जानें अब कहां खो गई ये एक्ट्रेस

Shweta Basu Prasad: दुनिया में कोई भी काम हो, हर जगह कोई छोटी सी चीज करके भी चमक जाता है, तो कोई बहुत बड़ा काम करके भी पीछे रह जाता है. ऐसा ही नजारा सिनेमा जगत में भी देखा जाता है. यहां किसी को पल भर में सफलता मिल जाती है तो वहीं अगले क्षण आसमान से जमीन पर आ जाता है. ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि साल 2002 में आई मकड़ी (Makdee) मूवी में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं आज फेम की दुनिया से गायब हैं. 

2002 में आई 'मकड़ी' की एक्ट्रेस अब कहां?
हम बात कर रहे हैं श्वेता बसु प्रसाद की. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म मकड़ी (Makdee) से की थी, जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग किया. जिसे काफी ज्यादा प्यार मिला. ये मूवी हिट साबित हुई. इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट बाल कलाकार में नेशनल अवार्ड मिला, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वो अचानक गायब हो गईं. 
 
श्वेता बसु प्रसाद कौन हैं?
बता दें, श्वेता बसु प्रसाद एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म 11 जनवरी 1994 को झारखंड के जमशेदपुर शहर में हुआ था. उन्होंने हिंदी फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में काम किया है. वहीं, एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस साल 2002 मकड़ी से डेब्यू किया और जमकर लोगों से प्यार बटोरा.  जानकारी के अनुसार, जब श्वेता 5 साल की थीं, तब परिवार अपने पैतृक शहर जमशेदपुर से मुंबई चला गया. वहीं, श्वेता ने मुंबई के आर.एन. से कॉमर्स की पढ़ाई की. साथ ही मास मीडिया और पत्रकारिता से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 11 साल की उम्र में श्वेता बसु ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज किया. 
 
मकड़ी फिल्म से बचपन से ही मिली पहचान 
बता दें, मकड़ी फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं. वहीं, एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म साल 2005 में आई. यहां उन्हें फिल्म इकबाल से सफलता मिली. फिल्म में श्वेता के किरदार को कराची इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार सहित कई प्रशंसाएं मिलीं. इसके अलावा श्वेता बसु को स्टार स्क्रीन, ज़ी सिने सहित कई अवार्ड मिले. 
 
टीवी में भी किया काम
इतना ही नहीं उन्होंने टेलीविजन पर भी अपनी अलग पहचान बनाई. वो फेमस टीवी शो कहानी घर-घर की में नजर आई थीं, जो आज लोगों के दिलों में बसता हैं. जो उसवक्त हर किसी के घरों में देखा जाता था.   
 
साल 2014 से बदल गई दुनिया
हालांकि, उनका जीवन साल 2014 में बहुत बदल गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता को हैदराबाद के एक पांच सितारा होटल में गिरफ्तार किया गया था, उनका नाम एक घोटाले में शामिल हुआ, जिससे उनकी छवि खराब हुई. हालांकि,  जब घटना के पीछे की सच्चाई सारी सामने आई तो एक्ट्रेस को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया. 
 
फिर से बॉलीवुड में वापसी की कोशिश
हालांकि, अब वो फिल्मी दुनिया में दोबारा वापसी की कोशिश में हैं. वो कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आ रही हैं. जिसकी जानकारी वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. 
 

Trending news