Oscars 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स में भारत के नितिन देसाई और दक्षिण कोरियाई अभिनेता ली सुन-क्युन को श्रद्धांजलि दी गई. नितिन देसाई बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर थे, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए काम किया. वहीं, ली सुन-क्युन ने ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' में काम किया था.
Trending Photos
Oscars 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में 'ओपेनहाइमर' ने 7 ऑस्कर अपने नाम किए. सिलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने नोलन बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता. पुअर थिंग्स के लिए एमा स्टोन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. इन सबके बीच ऑस्कर 2024 में भारत के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई और साउथ कोरियन एक्टर ली सुन क्युन को श्रद्धांजलि दी गई.
ऑस्कर 2024 अवॉर्ड्स (Oscars 2024) के दौरान एक वीडियो चलाया गया, जिसमें आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) और एक्टर ली सुन क्युन को याद किया गया. वीडियो में नितिन देसाई का पूरा नाम नितिन चंद्रकांत देसाई दिखाया गया. इसके साथ उनकी एक क्लिप चलाई गई. इस क्लिप में नितिन देसाई की तस्वीर भी दिखाई दे रही थी. सिनेमा में नितिन देसाई के योगदान के लिए ऑस्कर ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया. इसी तरह एक क्लिप पैरासाइट एक्टर ली सन-क्युन की भी चली, जिसमें साथ में उनकी भी तस्वीर थी.
ऑस्कर 2024: 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड, जानें किसे-किसे मिला ऑस्कर; विनर्स लिस्ट
वायरल हुआ वीडियो
ऑस्कर 2024 अवॉर्ड्स इन मेमोरियम में नितिन देसाई और ली सुन क्युन के अलावा दिवंगत सम्मानित लोगों में टीना टर्नर, फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी, संगीतकार बिल ली, एक्ट्रेस चिता रिवेरा, एक्टर रेयान ओ'नील, म्यूजिक डायरेक्टर रिचर्ड लुईस, एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन, हैरी बेलाफोनेट, पी-वी हरमन एक्टर पॉल रूबेंस, मेलिंडा डिलन, नॉर्मन ज्विसन, पाइपर लॉरी, जूलियन सैंड्स, कार्ल वेदर्स, ट्रीट विलियम्स, बर्ट यंग भी शामिल थे.
The Academy Awards 2024 In Memoriam tribute | #Oscars pic.twitter.com/4SEzym7WIG
— Deadline Hollywood (@DEADLINE) March 11, 2024
कौन हैं नितिन देसाई
नितिन चंद्रकात देसाई का निधन 2 अगस्त 2023 को 57 साल की उम्र में हुआ था. नितिन देसाई एक भारतीय आर्ट डायरेक्टर, प्रोडक्शन डिजाइनर और फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर थे. उन्हें मराठी और हिंदी फिल्मों में उनके काम के लिए आज भी जाना जाता है. उन्हें हम दिल दे चुके सनम (1999), लगान (2001), देवदास (2002), जोधा अकबर (2008) और प्रेम रतन धन पायो (2015) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. अपने 20 साल के करियर के दौरान उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम किया.
ऑस्कर 2024: अकादमी अवॉर्ड्स का कैसे पड़ा 'ऑस्कर' नाम, जानें क्या है इसका इतिहास?
चार बार जीता नेशनल अवॉर्ड
नितिन देसाई ने 4 बार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है. इसके साथ ही उन्होंने 3 बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता. नितिन देसाई ने 1989 में फिल्म 'परिंदा' के साथ बतौर आर्ट डायरेक्टर शुरुआत की थी. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.