राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ये दोनों प्रोडक्शन हाउस के मालिक बन गए हैं. इन दोनों ने इसका खुलासा खुद सोशल मीडिया पर किया. राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.
Trending Photos
Rajkummar Rao Production House: 'स्त्री 2' के बिक्की यानी कि राजकुमार राव ने अपना प्रोडक्शन हाउस ओपन कर दिया है. राजकुमार ने राव ने ये प्रोडक्शन हाउस वाइफ और एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ खोला. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम कैंपा फिल्म है. जिसका ऐलान इन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करके किया. इस प्रोडक्शन हाउस के साथ ही इन दोनों ने बिजनेस की दुनिया में भी डेब्यू कर लिया है.
मां के नाम पर रखा प्रोडक्शन हाउस का नाम
खास बात है कि पत्रलेखा और राजकुमार राव ने अपने इस नए वेंचर का नाम अपनी दोनों मां के नाम के ऊपर बेस्ड रखा. इसके बारे में बताते हुए पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- 'आप सबके सामने लेकर आए हैं कैंपा फिल्म. लाइफ में बिना मां के आशीर्वाद के कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता. कैंपा नाम हम दोनों की मां के नामों का कॉम्बिनेशन है. हम लोग जल्द ही अपने फीचर का ऐलान करेंगे.'
Black Warrant एक्टर की 'बॉर्डर 2' में एंट्री, अब सनी देओल संग करेंगे देश की रक्षा!
क्या कहा पत्रलेखा-राजकुमार राव ने?
अपने प्रोडक्शन हाउस को ओपन करने के बाद पत्रलेखा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इन्होंने प्रोडक्शन हाउस ओपन करने के विजन को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'हम लोग हमेशा से स्टोरी टेलिंग में बिलीव करते हैं. कैंपा के साथ..इन कहानियों को दुनियाभर तक पहुंचाना काफी आसान हो जाएगा. वहीं राजकुमार राव ने कहा- 'कैंपा मेरे और पत्रलेखा के लिए अपना सिनेमा के प्रति प्यार दिखाने का एक जरिया होगा. हम लोग स्टोरी टेलिंग के मैजिक पर यकीन करते हैं.' रिपोर्ट्स की मानें तो कैंपा ने प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है.'
आखिरी बार इसमें आए थे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव आखिरी बार 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आए थे. ये फिल्म 2024 अक्टूबर में रिलीज हुई थी. वहीं, पत्रलेखा आखिरी बार स्क्रीन पर 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में नजर आई थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.