कौन हैं वो 'गुमनाम हीरो' जिनकी तारीफ कर रहीं सैफ की बहन सबा, भाई के लिए कहा शुक्रिया
Advertisement
trendingNow12612112

कौन हैं वो 'गुमनाम हीरो' जिनकी तारीफ कर रहीं सैफ की बहन सबा, भाई के लिए कहा शुक्रिया

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भाई को प्रोटेक्ट करने वाले हीरोज पर रिएक्ट किया. उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उस घटना की रात उनकी मदद की थी.

कौन हैं वो 'गुमनाम हीरो' जिनकी तारीफ कर रहीं सैफ की बहन सबा, भाई के लिए कहा शुक्रिया

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर भावुक बहन सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने घर के गुमनाम हीरोज का आभार जताया और कहा कि आप हमारे हीरो हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय सबा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक फोटो कोलाज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप हमारे हीरो हैं! गुमनाम नायक, जिन्होंने सचमुच उस समय अपना काम किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.”

सबा ने सभी का आभार जताते हुए आगे लिखा, “आप दोनों के साथ ही उन सभी लोगों को ब्लेसिंग, जिन्होंने मेरे भाई को उसके परिवार में सुरक्षित रखने में योगदान दिया."
सबा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर भाई सैफ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. यहां वह उन लोगों की ओर इशारा कर रही हैं जो सैफ के घर के स्टाफ हैं. जिन्होंने उस रात एक्टर और एक्टर के परिवार का ख्याल रखा.

fallback

उन्होंने बताया था कि सैफ काफी सकारात्मक हैं और लगातार रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने लिखा था, “भाई से मिलकर और उनके साथ टाइम बिताकर काफी अच्छा लगा. मैं खुश हूं कि भाई काफी सकारात्मक हैं और पिछले दो दिनों से लगातार तेजी से रिकवर हो रहे हैं."

पोस्ट में सबा ने यह भी बताया था कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. उन्होंने लिखा था, “आज मेरी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है तो मुझे एहसास हुआ है कि कैसे तुम्हें (सैफ अली खान) और अब्बा को क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगती थी.“ नोट के साथ सबा ने हाथ में बैंडेज लगी तस्वीर भी साझा की थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

बता दें, सैफ अली की दो बहनें हैं, सबा पटौदी और सोहा अली खान है. वहीं, सैफ हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया था.

ये एक्ट्रेस है देश के सबसे अमीर बैंकर की बहू, जिनका है 350000000 का बैंक, बहूरानी ने बॉलीवुड में नहीं दी एक भी हिट

गाड़ी से उतरे अभिनेता व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए, जहां सुरक्षा के मद्देनजर उनके पास पुलिसकर्मी खड़े दिखे. अभिनेता अपार्टमेंट के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए थे.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news