सैफ अली खान हमले के आरोपी की पहचान आइडेंटिफिकेशन परेड में हुई, दो कर्मचारियों ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12634309

सैफ अली खान हमले के आरोपी की पहचान आइडेंटिफिकेशन परेड में हुई, दो कर्मचारियों ने किया बड़ा खुलासा

Saif Ali Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पहचान उस हमलावर में की गई है. जिसने बीते महीने सैफ के घर में घुसने के बाद उन पर चाकू से हमला किया था.   

Saif Ali Khan attack

Saif Ali Attack Case: बॉलीवड एक्ट्रेस सैफ अली खान के फ्लैट में काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक शरीफुल फकीर की पहचान उस हमलावर के रूप में की है, जिसने पिछले महीने लूट के इरादे से एक्टर के घर में घुसने के बाद उन पर चाकू से कई बार वार किए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​​​विजय दास को पिछले महीने सैफ पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है.

बुधवार को की गई पहचान परेड 
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले से जुड़े मामले के सिलसिले में यहां आर्थर रोड जेल में बुधवार को पहचान परेड (आईपी) कराई. उन्होंने बताया कि अभिनेता के फ्लैट में काम करने वाली एलियाम्मा फिलिप (56) और घरेलू सहायक जुनू ने शरीफुल की पहचान उस व्यक्ति के रूप में की, जिसने सैफ पर हमला किया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार, पहचान परेड एक तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में आयोजित कराई गई. उन्होंने बताया कि फिलिप इस मामले में प्राथमिक गवाह है, क्योंकि वारदात वाली रात आरोपी ने उस पर भी कथित तौर पर हमला किया था.

5 साल बाद वापसी कर रहा ये फ्लॉप हीरो, देगा 2025 में सबसे बड़ी हिट! आधे किए टिकट के दाम; देने होंगे बस 149 रुपये

लूटपाट के इरादे से चोर ने एक्टर पर किया 6 बार हमला 
मुंबई पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि चेहरे के मिलान के लिए की गई जांच से पुष्टि हुई है कि सैफ पर हमले के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का चेहरा बांद्रा इलाके की सतगुरु शरण अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है. सैफ 12 मंजिला सतगुरु शरण अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रहते हैं. शरीफुल 16 जनवरी को तड़के सैफ के फ्लैट में कथित तौर पर लूटपाट के इरादे से घुसा था और उसने अभिनेता पर चाकू से छह बार वार किया था, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. उसे तीन दिन बाद पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि हमले के बाद सैफ को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी दो सर्जरी की गई थी. अभिनेता को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

इनपुट-एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news