30 साल की उर्वशी रौतेला तो 64 साल का साउथ स्टार....दोनों का अजीब डांस देख लोगों का सनका माथा
Advertisement
trendingNow12601204

30 साल की उर्वशी रौतेला तो 64 साल का साउथ स्टार....दोनों का अजीब डांस देख लोगों का सनका माथा

हाल में ही उर्वशी रौतेला का एक आइटम नंबर आया, जहां वह खुद से 34 साल बड़े एक्टर के साथ डांस करती नजर आईं. गाने को देख सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. एक बार फिर दोनों का डांस वीडियो सामने आया. जिसे देख लोग कह रहे हैं कि उर्वशी रौतेला असहज हो गईं. चलिए आपको दिखाते हैं वीडियो.

30 साल की उर्वशी रौतेला तो 64 साल का साउथ स्टार....दोनों का अजीब डांस देख लोगों का सनका माथा

हाल में ही Daaku Maharaaj फिल्म की सक्सेस पार्टी हुई. जहां पूरी टीम साथ में नजर आईं. उर्वशी रौतेला से लेकर साउथ एक्टर नंदमूरी बालाकृष्णा भी नजर आए. उर्वशी ने तो एक डांस वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह एक्टर के साथ डांस करती दिख रही हैं. दोनों वायरल गाने  Dabidi Dibidi पर ठुमके लगा रहे हैं. हालांकि क्लिप को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने सवाल किए. कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस काफी अनकम्फर्टेबल दिख रही हैं. 

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'डाकू महाराज' फिल्म की सक्सेस पार्टी की झलक दिखाई. वह वीडियो में 64 साल के नंदमूरी बालाकृष्ण के साथ डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिंक सैटिन साड़ी पहनी हुई है तो एक्टर ने ब्लू सूटबूट पहन रखा है.

34 साल बड़े एक्टर के साथ उर्वशी रौतेला का डांस वीडियो
वीडियो में उर्वशी रौतेला और साउथ स्टार पहले तो हाथों में हाथ डालकर डांस कर रहे होते हैं. फिर साउथ एक्टर Dabidi Dibidi गाने का हुक स्टेप करने लगते हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को लगता है कि एक्ट्रेस असहज हो रही हैं. इससे पहले भी उर्वशी और एक्टर का वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक्ट्रेस का हाथ थामे दिख रहे थे. 

गाने की हुई थी किरकिरी
Dabidi Dibidi गाना जब से रिलीज हुआ है, तबसे इसपर चर्चा चल रही है. गाने में काफी बोल्ड स्टेप्स थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कोरियोग्राफी की किरकिरी हुई थी. अब जब एक बार फिर उर्वशी ने इस पर डांस किया तो दोबारा कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर नजारा देखने को मिला.

₹66,000 करोड़ की मालकिन है ये हसीना, दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस, लेकिन नहीं दी 1 भी हिट फिल्म, 59 की उम्र में भी चेहरे से टपकता है नूर

 

क्या बोले यूजर्स
उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '56 करोड़ से भी ज्यादा...पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन. डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. इस बार मकर संक्रांति इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ. सभी का ढेर सारा आभार. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि वह बहुत अनकफर्टेबल लग रही हैं.' एक यूजर ने लिखा, 'ये बिल्कुल भी फनी हीं है.' 

Trending news