Mukesh Khanna: 'शक्तिमान' और 'महाभारत' जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक बड़ा चौंका देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनको हॉलीवुड से ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसे एक झटके में ठुकरा दिया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया.
Trending Photos
Mukesh Khanna Rejected Hollywood Offer: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाने वाले मुकेश खन्ना आज भी 'शक्तिमान' और 'महाभारत' जैसे शो में अपने किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं. इसके अलावा वो अपने बेबाक बयानों और पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मुकेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक हॉलीवुड फिल्म करने वाले थे, लेकिन उन्होंने खुद ही उस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था और वो फिल्म नहीं की.
साथ ही उन्होंने वजह का भी खुलासा किया. मुकेश ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट मांगी तो उन्हें नहीं मिली. इस फिल्म की कास्टिंग एक्ट्रेस-डायरेक्टर मधुर जाफरी कर रही थीं, जो 1960 में एक्टर सईद जाफरी से शादी कर चुकी थीं. मुकेश ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, 'एक बार मेरे पास एक हॉलीवुड फिल्म आई थी, जिसका नाम 'कृष्णा' था'.
मिला था हॉलीवुड फिल्म का ऑफर
मुकेश ने आगे बताया, 'हमारे यहां एक बहुत मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर थीं मधुर जाफरी, जो हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारतीय एक्टर्स को कास्ट करती थीं. सईद जाफरी की वो पत्नी थीं. मुझे एक कॉल आई और कहा गया, 'मुकेश, हम 'कृष्णा' बना रहे हैं, क्या आप अपना प्रोफाइल भेज सकते हैं?' मैंने सोचा कि इसका 'महाभारत' से कुछ संबंध होगा, क्योंकि फिल्म का नाम 'कृष्णा' था'. उन्होंने बताया, 'जब मैंने स्क्रिप्ट मांगी तो मधुर जाफरी थोड़ा अजीब तरह से बर्ताव करने लगीं'.
इसलिए ठुकरा दी थी फिल्म
उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, तुम अपनी प्रोफाइल भेज दो'. हम फोन पर बात कर रहे थे, तो मैंने उनसे कहानी के बारे में पूछा. ये सुनकर वो नाराज हो गईं. फिर सईद साहब ने फोन पर आकर कहा, 'वो तुमसे जमीन नहीं मांग रही हैं, सिर्फ तुम्हारी फोटो और प्रोफाइल मांग रही हैं'. मैंने भी जवाब दिया, 'मैं भी उनसे जमीन नहीं मांग रहा, बस स्क्रिप्ट मांग रहा हूं'. मुकेश खन्ना ने एक बार बताया कि उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म का मौका निकल गया था.
मिला था एक और फिल्म का ऑफर
उन्होंने बताया कि उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि वो शशि कपूर जी से भी बात कर रहे हैं और बाद में स्क्रिप्ट भेजेंगे. आज के दौर में कोई एक्टर ऐसा मौका इस तरह छोड़ देगा, सोचिए! आखिरकार, वो फिल्म शशि कपूर जी के साथ भी नहीं बनी. उसमें सईद जाफरी ने 'कृष्णा' का किरदार निभाया. ये फिल्म 'मसाला' एक कैनेडियन फिल्म थी. सईद जाफरी ने इसमें तीन अलग-अलग किरदार निभाए थे और उनके साथ जोहरा सहगल ने भी काम किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.