Grammy Awards 2025: अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी ऑस्ट्रेलिया की मॉडल बियांका सेंसरी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में कुछ ऐसा कर दिया कि हंगामा मच गया. इतना ही नहीं, गार्ड्स को उनको बाहर निकलना पड़ा. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनको भर-भर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Trending Photos
Grammy Awards 2025: साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड्स का आगाज 3 फरवरी, सोमवार को हुआ. इस खास मौके पर हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा, लेकिन सबके होश तब उड़ जब अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी ऑस्ट्रेलिया की मॉडल बियांका सेंसरी के साथ रेड कार्पेट पर आए. शुरुआत में दोनों नॉर्मल नजर आ रहे थे. दोनों ने साथ में पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. इस दौरान कान्ये कैजुअल ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए, तो वहीं बियांका ब्लैक लॉन्ग कोट में नजर आईं.
हालांकि, कुछ मिनटों में पूरा माहौल ही बदल गया. जब बियांका ने अपना कोट उताराा. दरअसल, बियांका न्यूड ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रेड कार्पेट पर पहुंची थीं. उनके इस तरह के स्टंट ने हर किसी को हैरान कर दिया. मिनटों में उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोगों ने उनको ट्रोल करना और खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, इस तरह की हरकत के बाद कपल को अवॉर्ड फंक्शन से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
YE'S WIFE'S OUTFIT SHOCKS AT THE GRAMMYS
Ye's wife, Bianca Censori, sparked controversy at the Grammys with a see-through mesh dress that left nothing to the imagination, while Ye stayed fully covered in black.
Social media reaction:
"This can't be real"
"Somebody should… pic.twitter.com/E5nZGEt7S2
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) February 2, 2025
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रेड कार्पेट पर पहुंची बियांका
उनकी इस ड्रेस ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. एंटरटेनमेंट टुनाइट ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कान्ये और बियांका समेत पांच लोगों को रेड कार्पेट पर आने के बाद वहां से जाने को कहा गया. कान्ये वेस्ट इस अवॉर्ड शो में दो अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड थे. वे बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड थे. हालांकि, ये भी बताया जा रहा है कि अगर वे जीतते हैं तो अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर नहीं आएंगे. बियांका के इस फैशन स्टेटमेंट पर बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया. हर कोई इसका आलोचना कर रहा है.
एक बार फिर लौट रही है नागिन! एकता कपूर ने किया ऐलान; कौन होगी शो की लीड एक्ट्रेस?
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इतना ही हीं, सोशल मीडिया पर इस बारे में बहस छिड़ गई कि क्या इसे कैलिफोर्निया कानून के तहत अभद्र प्रदर्शन माना जा सकता है. कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) के मुताबिक, अगर कोई इंसान जानबूझकर और अश्लील तरीके से नग्नता का प्रदर्शन करता है, जिससे दूसरों को असहज या परेशान किया जा सकता है, तो इसे अभद्र प्रदर्शन माना जाता है. हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि ये घटना के इरादे और संदर्भ पर निर्भर करेगा कि बियांका की ड्रेस इस कैटेगरी में आती है या नहीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.