Advertisement
trendingPhotos2637556
photoDetails1hindi

बॉलीवुड में टूटते रिश्तों की कहानी,भारत की सबसे पहली रजिस्ट्रर्ड तलाक की दिलचस्प कहानी!

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.

तलाक का मतलब

1/6
तलाक का मतलब

तलाक का मतलब होता है आपसी सहमति से विवाह बंधन को कानूनी रूप से खत्म करना जिसमें पति-पत्नी आपसी सहमति से कानूनी धाराओं को मानते हुए विवाह बंधन को खत्म करते है और अलग हो जाते है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री

2/6
बॉलीवुड इंडस्ट्री

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन तलाक की खबरें आती रहती है शादी के कुछ समय के बाद कई स्टार ने तलाक लिया है इसलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे महंगे तलाक की चर्चा होती रहती है.

 

किसने लिया पहला तलाक

3/6
किसने लिया पहला तलाक

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग में माहिर एक्टर इंद्रसेन जौहर का जन्म 1920 में पाकिस्तान में हुआ था. ये करण जौहर के पिता यश जौहर के बड़े भाई थे.

 

इंद्रसेन

4/6
इंद्रसेन

इन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया इनकी शादी लाहौर में रहने वाली राम बाइंस से साथ हुई थी राम बाइंस और इंद्रसेन के 2 बच्चे थे.

 

इंद्रसेन

5/6
इंद्रसेन

जिस जमाने विवाह बंधन को तोड़ना एक कुप्रथा माना जाता था उस समय 1949 में उन्होंने अपनी पत्नी राम बाइंस को पहला रजिस्टर्ड तलाक दिया था.

 

इंद्रसेन

6/6
इंद्रसेन

इंद्रसेन ने भारत का पहला तलाक लिया था फिर उन्होंने 4 शादी की और बाकी सभी पत्नियों को भी तलाक दे दिया इसलिए इंद्रसेन जौहर को भारत का पहला रजिस्टर्ड तलाक लिए जाने के नाम से जाना जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़