Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. इसके साथ ही फैंस के मन में ये जानने की भी उत्सुकता है कि इस बार कौन शो की ट्रॉफी लेकर जाएगा. इसी बीच हाल ही में शो से बाहर हुए विशाल पांडे ने बिग बॉस के घर में उनके साथ हुए विवाद के बारे में खुलकर बात की और साथ ही 'भाग्यशाली भैया' का मतलब भी बताया.
Trending Photos
Vishal Pandey Clarifies His 'Bhagyashali Bhaiyya' Comment: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में बस कुछ ही दिन रह गए हैं, जो इस बार शनिवार या रविवार को न होकर शुक्रवार, 2 अगस्त को होने जा रहा है. फैंस बेसब्री से फिनाले का इंतजार कर रहे हैं और ये जानने के लिए काफी उत्साहित है कि आखिर इस बार शो का विनर कौन होने वाला है. बिग बॉस के घर में इस वक्त 16 कंटेस्टेंट्स में से सात बचे हैं.
इनमें रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नैजी और सना मकबूल शामिल हैं. पिछले हफ्ते शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हो गए थे और ये विशाल के साथ साथ उनके फैंस के लिए भी बड़ा झटका था. हाल ही में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंडियन एक्सप्रेस से शो में अपने सफर के बारे में बात की. उन्होंने अरमान मलिक के साथ अपने विवाद पर भी बात की.
फिनाले तक पहुंचाना डेस्टिनी नहीं थी...
साथ ही उन्होंने लवकेश कटारिया के साथ अपनी दोस्ती का बचाव भी किया. अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, 'मैं बहुत निराश महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये डेस्टिनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ? मैंने पूरे दिल से खेला. मैं कह सकता हूं कि ये अनफॉरचुनेट था'. जब उनसे पूछा गया कि क्या लवकेश कटारिया से दोस्ती करना एक गलती थी? तो उन्होंने कहा, 'एक घटना ऐसी थी जिसमें उन्होंने मेरे लिए कोई स्टैंड नहीं लिया'.
लवकेश कटारिया से दोस्ती करना गलती थी?
विशाल ने बताया, 'मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा, लेकिन अगर एक चीज गलत हुई है, तो उन्होंने 10 चीजें सही भी की हैं. इसलिए मैं उन चीजों को देखता हूं, न कि उस एक घटना को. जब उन्होंने टास्क में उस घटना का जिक्र किया तो मुझे बुरा लगा, लेकिन मैंने उन्हें वो छूट दी. जब मुझे पता चला कि मेरे माता-पिता इस बारे में ठीक हैं, तो मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं हुई कि उन्होंने इस घटना के बारे में बात की'. शो में विशाल की सबसे बड़ी दुश्मनी अरमान मलिक के साथ थी.
विशाल से इनसिक्योर थे अरमान मलिक?
विशाल ने अरमान को इनसिक्योर बताया और कहा, 'हमारे बीच कड़वाहट दूसरे दिन से ही शुरू हो गई थी. मुझे उनका वाइब पसंद नहीं आया, क्योंकि उन्होंने गेम के बारे में बहुत कुछ कहा. बाद में, जब मैंने उन्हें नॉमिनेट किया, तो चीजें और खराब हो गईं. तब मुझे लगा कि वो दो-चेहरे वाले इंसान हैं. वे मुझसे इनसिक्योर है. मेरे एविक्शन के बाद वे अपने कंटेंट के लिए टॉपिक खो बैठे. उनका पूरा गेम मेरे इर्द-गिर्द ही घूमता था. मैं हर चीज में उसकी इनसिक्योरिटी को देखा था'.
'थप्पड़ कांड' पर बोले विशाल
'थप्पड़ कांड' को लेकर विशाल ने कहा, "वीकेंड का वार' मेरे लिए बहुत भारी था. सुबह से ही मुझे क्रिटिसाइज किया जा रहा था और इसका अंत थप्पड़ से हुआ. लेकिन नाम पुकारना बंद नहीं हुआ, मैं 3-4 दिनों के लिए बाहर हो गया था. मानसिक रूप से मैं खेल में बिल्कुल भी नहीं था. मैं बस ये सोच रहा था कि बाहर लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे. मेरे माता-पिता क्या सोचेंगे? पायल मलिक ने शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था. मुझे याद नहीं कि मैंने क्या कहा था. एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मैं गलत हूं. ये सब बहुत दर्दनाक था'.
क्या है 'भाग्यशाली भैया' का मतलब?
कृतिका मलिक के बारे में अपने कमेंट और उनको देखने के आरोपों का बचाव करते हुए, विशाल पांडे ने कहा, 'आप किसी को भी 'भाग्यशाली भैया' कह सकते हैं. मैंने सना मकबूल को भी ये साफ कर दिया था. मैंने ये देखने के लिए कृतिका को देखा कि वो चली गई है या नहीं. मैंने उसे कभी नहीं देखा. इसका मतलब ये है कि मुझे लगता है कि अरमान मलिक बहुत भाग्यशाली है कि उसे एक नहीं बल्कि दो ऐसी देखभाल करने वाली पत्नियां मिली हैं'.