Gurcharan Singh Health: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की कुछ समय से तबीयत खराब बताई जा रही है. बीते 20 दिनों से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है. इस बीच गुरुचरण की दोस्त जेनिफर मिस्ट्री का भी गुस्सा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर फूटा है.
Trending Photos
Gurcharan Singh Health: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी सीरियल फेम गुरुचरण सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. तारक मेहता सीरियल काफी लंबे समय से बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है. इस सीरियल में रोशन सोढ़ी का किरदार गुरुचरण सिंह निभा चुके हैं. गुरुचरण सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो गुरुचरण सिंह ने बताया था कि उन्होंने 20 दिनों से खाना-पीना सब छोड़ दिया है.
गुरुचरण सिंह ने 20 दिनों से छोड़ा खाना-पीना
एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी भी की है. गुरुचरण का मानना है कि एक दिन पता चल जाएगा की वो जिंदा हैं या नहीं. जिसके बाद उनके दोस्त टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर निशाना साधा है. जेनिफर ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स किसी के पास नहीं है. मेरे मामले में भी उन्होंने मेरी मदद नहीं की थी और नहीं स्टैंड लिया था. तो गुरुचरण सिंह के लिए क्या लेंगे.
हॉस्पिटल का बेड, हाथ में विगो...फिर भी मेकअप जरूरी, हिमांशी खुराना ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीर
'मेकर्स कभी गुरुचरण की मदद नहीं करेंगे'
जेनिफर ने आगे कहा कि जब मेरी बहन की मौत हुई थी. उस वक्त किसी ने मेरे पास कॉल भी नहीं किया था. मेकर्स कभी गुरुचरण की मदद नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने गुरुचरण को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर नहीं लग रहा है. नंबर सेवा से बाहर बताया जा रहा है. मैं अपने दोस्त के ठीक होने की दुआ मांगती हूं. जल्द से जल्द मेरा दोस्त गुरुचरण ठीक हो जाए.
गुरुचरण सिंह ने मांगे थे पैसे
एक्टर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि उनके दोस्त गुरुचरण ने उनके एक लाख रुपये उधार मांगे थे. लेकिन मैं किसी वजह से पैसे नहीं दे पाया था और मैंने मना कर दिया था. वहीं कुछ समय बाद एक बार फिर गुरुचरण ने मुझसे 17 लाख रुपये उधार मांगे थे लेकिन मैं देने में असमर्थ रहीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.