Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया हंगामा होने वाला है. जहां एक ओर अबीर और कियारा शादी कर लेंगे. वहीं दूसरी तरफ दादी सा और अभिरा के बीच नया हंगामा शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
Yrkkh Written Update 20 February Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त रायता फैला हुआ है. जहां एक ओर अभिरा अरमान की असली मां की तलाश में लगी हुई है और उसे पता ही नहीं है कि शिवानी ही अरमान की असली मां है. वहीं दूसरी तरफ चारू अबीर से शादी करने के दौरान गायब हो जाती है. बीते एपिसोड में चारू की तलाश में सभी लोग लगे रहते हैं और अबीर अपने मन में ही सोच लेता है कि चारू एक बार फिर प्यार से पीछे हट गई है. इसके वजह से अबीर और मनीष गोयनका गुस्सा हो जाते हैं. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा.
कावेरी देगी पोद्दार परिवार को 'दोगलापन' का टैग
अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि घर में सभी लोग चारू के लिए परेशान होते हैं और तभी मनीष गोयनका का गुस्सा फट जाता है. इसी बीच कावेरी भी पोद्दार परिवार को सुनाते हुए उन्हें 'दोगलापन' का टैग देती है. इसी बीच चारू का भाई सभी को एक चिट देता है, जिसे चारू ने लिखा होता है कि वे घर छोड़कर जा रही है. इसे सुनने के बाद अबीर गुस्से में वहां से चला जाता है और कियारा से शादी कर लेता है. जिसके बाद पोद्दार परिवार में कलेश हो जाता है. दादी सा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह अभिरा को सुनाने लग जाती है. इस बीच अरमान अभिरा की साइड लेता है.
दादी सा घर में फैलाएगी रायता
धमाकेदार शो में आगे दर्शकों को देखने को मिलेगा कि दादी सा अरमान को भी सुनाने लग जाती है. इस दौरान दादी सा अरमान को एक बार फिर सगे-सौतेला का पाठ पढ़ा देती है और इस बार अभिरा शांत नहीं रहती. अभिरा दादी सा को मुंहतोड़ जवाब देती है. वह साफ-साफ बोल देती है कि दादी सा ने अरमान को कभी अपनी पौता माना ही नहीं, इसलिए वो अरमान के साथ ऐसा बर्ताव करती है. इतने में अबीर कियारा से शादी करके आ जाता है और तब अरमान-अभिरा का गुस्सा कियारा पर निकलता है. इसके वजह से मनीषा की तबीयत बिगड़ जाती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.