US Elections: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस, भारत के हितों के साथ कौन रखता है बेहतर तालमेल?
Advertisement
trendingNow12483955

US Elections: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस, भारत के हितों के साथ कौन रखता है बेहतर तालमेल?

US Presidential Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस मुकाबले को लेकर यहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गहमागहमी बढ़ी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मामले पर नजर रखने वाले आकलन करने में जुटे हैं कि इन दोनों में से भारत के हितों के साथ कौन बेहतर तालमेल रखता है? पर्यवेक्षक दोनों नेताओं की नीतियों को ध्यान में रखते हुए भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव पर विचार कर रहे हैं.

US Elections: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस, भारत के हितों के साथ कौन रखता है बेहतर तालमेल?

Donald Trump Vs Kamala Harris: अब महज दो सप्ताह दूर रह गए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को दुनिया बड़ी दिलचस्पी से देख रही है. इन चुनावों में क्या 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वापसी करेंगे या अमेरिका को आखिरकार अपनी पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी? इसको लेकर दुनिया के तमाम देशों की तरह यहां नई दिल्ली में भी कई बातों और संबंधों पर चर्चा जारी है. 

भारत- अमेरिका संबंधों पर दोनों तरह के प्रभावों का आकलन शुरू

अंतरराष्ट्रीय मामले के पर्यवेक्षक अब दोनों नेताओं की नीतियों को ध्यान में रखते हुए भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं. वहीं, लोगों में यह जानने की ललक बढ़ रही है कि दोनों में से कौन भारत के लिए बेहतर होगा. इनकी योजनाओं, इनके बयानों, फैसले और कदमों पर चर्चा जारी है. आइए, जानने की कोशिश करते हैं कि ट्रंप और हैरिस में से भारत के हितों के साथ कौन बेहतर तालमेल रखता है?

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर ट्रंप जटिल, हैरिस की संरक्षणवादी नीति

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के साथ आर्थिक संबंधों का प्रबंधन उतना आसान नहीं होगा जितना आम तौर पर होता रहा है. ट्रंप ने कई बार भारत को आयात शुल्क का 'दुरुपयोग करने वाला' करार दिया है. इस महीने की शुरुआत में ही ट्रंप ने कहा था, "सबसे बड़ा चार्जर भारत है." उन्होंने कहा था, "भारत बहुत बड़ा चार्जर है. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. मेरे भी थे. और खास तौर पर नेता मोदी. वे एक महान नेता हैं. महान व्यक्ति हैं. वास्तव में महान व्यक्ति हैं. उन्होंने इसे एक साथ लाया है. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. लेकिन वे शायद उतना ही चार्ज करते हैं."

भारत के शीर्ष साझेदारों में अमेरिका अव्वल, हमारा व्यापार सरप्लस 

ट्रंप ने सत्ता में आने पर 'पारस्परिक व्यापार' नीतियों को लागू करने की कसम खाई है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए यह रूढ़िवादी दृष्टिकोण हमारे सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार अमेरिका को भारत के निर्यात के लिए बहुत अच्छा नहीं हो सकता है. भारत के शीर्ष 10 व्यापारिक साझेदारों में अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जिसके साथ हमारा व्यापार सरप्लस है. हम एक ऐसे देश के साथ एक स्थिर आर्थिक साझेदारी को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते जो विदेशी मुद्रा का एक बड़ा स्रोत है.

दूसरी ओर, हैरिस कुछ संरक्षणवादी नीतियों का विकल्प भी चुन सकती हैं, लेकिन उनसे काफी हद तक उम्मीद की जाती है कि वे बहुत आगे नहीं बढ़ेंगी. उदाहरण के लिए, बिडेन प्रशासन ने हाल ही में एक जापानी कंपनी, निप्पॉन स्टील को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर यूएस स्टील का अधिग्रहण करने से रोक दिया. 14.9 बिलियन डॉलर के इस सौदे को मौन अधिग्रहण की चिंताओं के बीच संदेह के साथ देखा गया. यह दर्शाता है कि हैरिस भी अमेरिका के शीर्ष सहयोगियों में से किसी को भी मुक्त मार्ग नहीं देंगे और संरक्षणवादी उपाय लागू करेंगे.

तकनीकी क्षेत्र में अमेरिका और चीन टकराव से भारत को फायदा

ट्रंप और हैरिस दोनों से चीन के साथ टकरावपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने की उम्मीद है, जिससे भारत को लाभ होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए, बिडेन प्रशासन ने भारत और चीन के बीच तकनीकी शक्ति के संतुलन को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं. जब पीएम मोदी पिछले महीने क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका गए थे, तो दोनों देशों ने भारत में एक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

अमेरिका और भारत के बीच महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी (आईसीईटी) पर पहल इस गहरी होती साझेदारी का एक और प्रमुख उदाहरण है. मई 2022 में हस्ताक्षरित इस सौदे ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, 6 जी मोबाइल तकनीक और सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला सहित क्षेत्रों में एक व्यापक स्पेक्ट्रम खोला.

हैरिस से उम्मीद की जाती है कि वे बिडेन के नक्शेकदम पर चलते हुए शक्ति के इस संतुलन को चीन से दूर भारत की ओर ले जाएं. ट्रंप के टकराववादी दृष्टिकोण से भारत को भी लाभ होने वाला है, क्योंकि अधिक से अधिक देश चीन से बाहर निकलकर परिचालन जोखिम को कम करने की कोशिश करेंगे. वहीं, ट्रंप ने धमकी दी है कि वह देश में चीनी आयात पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. इससे चीन से लोगों के पलायन की उम्मीद है, जिससे दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के देशों को संभावित रूप से लाभ होगा.

कूटनीति के मामले में भारत का डोनाल्ड ट्रंप के साथ पुराना अनुभव

जहां तक कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय मामलों का संबंध है डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने के नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले अनुभव और साझा पारंपरिक मूल्यों को देखते हुए नई दिल्ली व्हाइट हाउस में ट्रंप को पसंद कर सकती है. ट्रंप और पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही राष्ट्रवाद, देशभक्ति और परंपरा पर आधारित विचारधाराओं को साझा करते हैं. कुछ प्रभावशाली भारतीय राष्ट्रवादी विचारकों ने अपने विचारों और अमेरिकी रूढ़िवादियों के विचारों के बीच तुलना भी की है, जो एक साझा वैचारिक आधार की ओर इशारा करते हैं. यह ओवरलैप एक अधिक आरामदायक कूटनीतिक माहौल बना सकता है.

इसके अलावा, मोदी और ट्रंप दोनों खुद को मजबूत और निर्णायक नेता के रूप में देखते हैं. ये दोनों ही महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सक्षम भी हैं. ट्रंप के दृढ़ नेतृत्व के प्रति प्रशंसा पीएम मोदी की शैली से मेल खाती है, जो एक पारस्परिक समझ का संकेत देती है जो दोनों देशों के बीच सहयोग को और अधिक सहज बना सकती है. ऐसे समय में जब भारत और अमेरिका के करीबी सहयोगी कनाडा के बीच तनाव चरम पर है, नई दिल्ली डोनाल्ड ट्रंप पर अपना दांव लगाना चाह सकती है.

आप्रवासन या आव्रजन नीतियों पर डोनाल्ड ट्रंप सख्त, कमला हैरिस उदार

आव्रजन डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष एजेंडे में बना हुआ है. जीओपी उम्मीदवार ने अपने सख्त दृष्टिकोण को पुनर्जीवित करने और अवैध आप्रवासन के खिलाफ निर्णायक और सशक्त कार्रवाई करने की कसम खाई है. ट्रंप ने अपने बयानों में कहा है कि चाहे इसका नतीजा "खूनी कहानी" ही क्यों न कहा जाए अवैध आप्रवासन के खिलाफ सख्त एक्शन होगा. वह अतिरिक्त बायोमेट्रिक्स, देरी से होने वाली प्रोसेसिंग और वेतन अनिवार्यताओं की जरूरत के द्वारा H1B वीजा को प्रतिबंधित करने पर भी विचार कर सकते हैं. यह भारतीयों को बहुत प्रभावित करने वाला है.

दूसरी ओर, कमला हैरिस से अधिक खुली आप्रवासन नीतियों का समर्थन करने की उम्मीद है, जिसमें अनिर्दिष्ट अप्रवासियों के लिए अधिक सुरक्षा और वैश्विक प्रतिभाओं की भर्ती और उन्हें बनाए रखने के लिए बेहतर प्रशासनिक प्रणाली शामिल है.

ये भी पढ़ें- Kamala Harris: कमला हैरिस ने क्यों जारी की मेडिकल रिपोर्ट? बाइडन की सेहत पर हमलावर रहे ट्रंप की उम्र पर सवालिया तंज

चाहे जो जीते, भारत-अमेरिका संबंधों को वाशिंगटन डीसी में भारी द्विदलीय समर्थन

यह ध्यान रखना अहम है कि 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस में से चाहे कोई भी जीत जाए, भारत-अमेरिका संबंधों को वाशिंगटन डीसी में भारी द्विदलीय समर्थन प्राप्त है. इसका मतलब है कि अमेरिका में दोनों प्रमुख दल दोनों शक्तियों के बीच रणनीतिक संबंधों को गहरा करने का समर्थन करते हैं. दुनिया में एक विकासशील शक्ति के रूप में नई दिल्ली भी अमेरिकी सत्ता और सरकार के साथ सहयोग और स्थिरता को बढ़ावा देने की कोशिश करेगी. 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को दोस्‍त बता भारत की पॉल‍िसी पर उठाए सवाल, ट्रंप ने कहा- जवाबी कार्रवाई होगी

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news