Rashmi Shukla: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया है. लंबे अरसे से सुर्खियों में छाई रश्मि शुक्ला को हटाने का फैसला विपक्षी पार्टियों की तरफ से बार-बार लिखे जा रहे पत्रों के बाद लिया गया है.
Trending Photos
Who is Rashmi Shukla: 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले राज्य बड़ी तादाद में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. ये ट्रांसफर राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला ने किए थे लेकिन अब खुद उन्हें भी उनके पद से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को उन्हें पद से हटा दिया है. ऐसे में एक सवाल ज़हन में आ रहा है कि आखिर रश्मि शुक्ला कौन हैं जो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसका सीधा जवाब तो यह है कि रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी हैं लेकिन उन्हें हटाए जाने के पीछे एक लंबी कहानी है. चलिए जानते हैं.
रश्मि शुक्ला हटाने का फैसला मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत कई अन्य रानजीतिक पार्टियों की शिकायत के बाद लिया गया है. कांग्रेस द्वारा फोन टैपिंग का आरोप लगाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तबादला करने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए 5 नवंबर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया गया है.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 31 अक्टूबर को राजीव कुमार को पत्र लिखकर रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाने का अनुरोध किया था और उन पर राज्य में विपक्षी दलों, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, के खिलाफ 'स्पष्ट पूर्वाग्रह' प्रदर्शित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने खत में कहा,"पिछले 20 दिनों में, विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा में काफी वृद्धि हुई है, साथ ही कानून और व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय गिरावट आई है. उन्होंने कांग्रेस शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के खिलाफ स्पष्ट पूर्वाग्रह दिखाया है, जैसा कि पुणे के पुलिस आयुक्त और राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) के आयुक्त के रूप में कार्य करते हुए विपक्षी नेताओं के अवैध फोन टैपिंग के उनके पिछले रिकॉर्ड से स्पष्ट है.'
राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मीडिया से कहा था,'राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप हैं. 2019 में, जब हमारी सरकार बन रही थी तो यह पुलिस महानिदेशक, जो सीधे भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हुए हमारे सभी फोन टैप कर रही थी और देवेंद्र फडणवीस को इस बारे में पूरी जानकारी दे रही थी कि हम क्या करने जा रहे हैं.'
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अफसर हैं. इसी साल जनवरी में उन्हें राज्य का डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) में डीजी के पद पर तैनात थीं. इसी साल जून महीने में उनका रिटायरमेंट था लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें एक्सटेंशन दे दिया गया. जिस वजह से वो अभी तक इस पद पर बनी हुई थीं. एक्सटेंशन मिलने के बाद विपक्षी पार्टियों का उनके लिए विरोध और तेज हो गया था.
रश्मि शुक्ला का जन्म 15 अगस्त 1965 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई. ग्रेजुएशन एल्फिंस्टन कॉलेज और फिर मास्टर्स की डिग्री मुंबई यूनिवर्सिटी से हासिल की. साल 1988 में उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC पास कर लिया था और IPS अधिकारी बन गई थीं.