इन बीमारियों से परेशान हैं तो न करें पैराग्लाइडिंग, कुछ तूफानी करने की चाहत पर लगाएं ब्रेक
Advertisement
trendingNow12284269

इन बीमारियों से परेशान हैं तो न करें पैराग्लाइडिंग, कुछ तूफानी करने की चाहत पर लगाएं ब्रेक

हम में से काफी लोगों की चाहत होती है कि जिंदगी में कम से कम एक बार पैराग्लाइडिंग का लुत्फ जरूर उठाया जाए, लेकिन अगर आपका मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं है, तो इससे परहेज करना बेहतर है.

इन बीमारियों से परेशान हैं तो न करें पैराग्लाइडिंग, कुछ तूफानी करने की चाहत पर लगाएं ब्रेक

Who Should Not Go For Paragliding: पैराग्लाइडिंग एक बेहद एक्साइटिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स है, जो आपको आसमान में उड़ने का तजुर्बा देता है. जो लोग ट्रैविंग और कुछ तूफानी करने की चाह रखते हैं उनके बीच ये एक्टिविटी बेहद पॉपुलर है. आजकल कम बजट में भी आपको इसका लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. डॉक्टर इमरान के मुताबिक अगर आपको कुछ खास बीमारियां है तो पैराग्लाइडिंग से परहेज करना चाहिए.

1. दिल की बीमारिया (Heart Diseases)

हार्ट डिजीज से परेशान लोगों के लिए पैराग्लाइडिंग खतरनाक हो सकता है. ये खेल हद से ज्यादा उत्साह और डर का कारण बन सकता है, जिससे दिल पर काफी दबाव पड़ता है. हार्ट रेट बढ़ने से आपको जान का खतरा भी हो सकता है.

2. हाइपरटेंशन (Hypertension)

हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए पैराग्लाइडिंग करने से रक्तचाप और बढ़ सकता है. उड़ान के दौरान अनुभव होने वाला उत्साह और डर बीपी पेशेंट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है, इससे सिरदर्द, चक्कर आना, और हृदयघात जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं।

3. मिर्गी (Epilepsy)

मिर्गी के मरीजों को पैराग्लाइडिंग करने से बचना चाहिए. हद से ज्यादा एक्साइटमेंट और आसमान में उड़ने का अनुभव मिर्गी का दौरा ला सकता है, जो हवा में बहुत खतरनाक हो सकता है. ऐसे में, मिर्गी से पीड़ित व्यक्तियों को पैराग्लाइडिंग नहीं करनी चाहिए.

4. अस्थमा (Asthma)

अस्थमा से ग्रसित लोग भी पैराग्लाइडिंग करते समय सावधानी बरतें. उच्च ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन स्तर और ठंडी हवा अस्थमा के अटैक को बढ़ा सकते हैं. अचानक सांस लेने में मुश्किलें और दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, जो गंभीर हो सकती है.

5. गंभीर एलर्जी (Severe Allergies)

अगर आपको किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी है, तो पैराग्लाइडिंग करते समय सतर्क रहें. खुले आसमान और प्राकृतिक वातावरण में कई एलर्जेंस मौजूद हो सकते हैं, जो आपकी एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं. यह स्थिति हवा में नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है.

6. डायबिटीज (Diabetes)

मधुमेह के रोगियों के लिए पैराग्लाइडिंग करने से पहले अपने शुगर लेवल को कंट्रोल करना जरूरी है. लंबी उड़ान के दौरान अगर ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो जाए, तो यह खतरनाक हो सकता है. ऐसे में, उड़ान भरने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें

7. सर्जरी के बाद की स्थिति (Post-Surgery Conditions)

यदि आपकी हाल ही में कोई बड़ी सर्जरी हुई है, तो पैराग्लाइडिंग करने से पहले पूरी तरह से ठीक होना जरूरी है. शारीरिक थकावट और हवा में अचानक झटके सर्जरी के बाद की स्थिति को और खराब कर सकते हैं.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news