गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 सैनिकों की मौत की खबर... बांदीपोरा ग्राउंड जीरो पर बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow12587502

गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 सैनिकों की मौत की खबर... बांदीपोरा ग्राउंड जीरो पर बड़ा हादसा

Army Vehicle Accident: पहले खबर आई कि सेना की जो गाड़ी हादसे का शिकार हुई उसमें सात लोग घायल हुए है. थोड़ी देर बाद खबर आई कि दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ जवान घायल हुए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 सैनिकों की मौत की खबर... बांदीपोरा ग्राउंड जीरो पर बड़ा हादसा

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि तीन जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बांदीपोरा जिले में दायित्व निर्वहन के समय खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया. इसने कहा, ‘घायल सैनिकों को स्थानीय कश्मीरी लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत बाहर निकाला गया. हम तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.’

सेना ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन वीर जवानों की जान चली गई. भारतीय सेना शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है.’

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बांदीपोरा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनका अत्यंत आभारी है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

एक हफ्ते बाद दूसरा ऐसा हादसा

यह घटना मंगलवार शाम को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सड़क से फिसलने के बाद 5 सैनिकों की मौत और चालक सहित पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है.

ये भी  पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल

जो गाड़ी हादसे का शिकार हुई वो छह वाहनों के काफिले का हिस्सा थी. दुर्घटना के समय वो गाड़ी पुंछ के पास सड़क से उतरकर एक नाले में गिर गई. पिछले एक महीने से कश्मीर घाटी में लगातार शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, शनिवार सुबह भी कश्मीर के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही. इसके अतिरिक्त, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 'येलो' अलर्ट और भारी बर्फबारी की चेतावनी के साथ रविवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें- डेंजरस अलर्ट! लो विजिबिजिलिटी और..., मौसम विभाग ने जारी की टेंशन बढ़ाने वाली चेतावनी

रविवार को भी सड़क और हवाई सेवाएं बाधित हो सकती हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों तक लोगों को एक्स्ट्रा सावधानी बरतने और प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के बीच अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news