भारत में चुनाव प्रभावित करने के लिए आतंकी फंडिंग, वोट जिहाद की जांच में नपे 255 लोग; सामने आया सियासी कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12587606

भारत में चुनाव प्रभावित करने के लिए आतंकी फंडिंग, वोट जिहाद की जांच में नपे 255 लोग; सामने आया सियासी कनेक्शन

महाराष्ट्र वोट जिहाद वाले मामले की जांच के दौरान चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच कर रही ईडी (ED) को अपने ऑपरेशन असली कुबेर में कई चौकाने वाली जानकारी मिली हैं. ED के सूत्रों के मुताबिक ऐसे 255 बैंक अकाउंट है जो संभावित रूप से आतंकी फंडिंग से जुड़े हैं.

भारत में चुनाव प्रभावित करने के लिए आतंकी फंडिंग, वोट जिहाद की जांच में नपे 255 लोग; सामने आया सियासी कनेक्शन

Maharashtra Vote Jihad: महाराष्ट्र वोट जिहाद वाले मामले की जांच के दौरान चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच कर रही ईडी (ED) को अपने ऑपरेशन असली कुबेर में कई चौकाने वाली जानकारी मिली हैं. ED के सूत्रों के मुताबिक ऐसे 255 बैंक अकाउंट है जो संभावित रूप से आतंकी फंडिंग से जुड़े हैं. मनी ट्रेल की जांच से पता चलता है कि ये एक मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क है, जो कथित तौर पर कई राजनीतिक संस्थाओं से भी जुड़ा हुआ है.

वोट जिहाद' पर सबसे बड़ा ख़ुलासा

महाराष्ट्र वोट जिहाद मामले में जो खुलासा हुआ है वो होश उड़ाने वाला है. ED को जो चौकाने वाली जानकारी मिली है. उसके तहत 255 बैंक अकाउंट आतंकी फंडिंग की जांच के दौरान सामने आए हैं. ये एक मनी लॉन्ड्रिंग का नेटवर्क है. दुर्भाग्य से ये अवैध फंडिंग यानी वोट जिहाद से
जुड़ी नेटवर्किंग राजनीति संस्थाओं से जुड़ी है. ऐसे में इस कथित इकोसिस्टम पर कई सवाल उठ रहे हैं.

ये भी  पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- ​गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 सैनिकों की मौत की खबर... बांदीपोरा ग्राउंड जीरो पर बड़ा हादसा

कई चुनावों में होता होगा ऐसा?

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एजेंसियों ने ये खुलासा किया था. उस समय की जांच में किस खाते में कहां से कितना पैसा आया और उसके बाद उस खाते से किन-किन खातों में कितना रुपया गया. इसकी जानकारी मिली थी. अब जैसे जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है. चुनावों को प्रभावित करने के लिए एक खास समुदाय को पैसे देने की कोशिशों का खुलासा होने के बाद कहा जा रहा है कि और न जाने कितने और चुनावों में ऐसा किया गया होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news