Aurangzeb Row: होर्डिंग्स पर औरंगजेब की तस्वीर के साथ दिखे पूर्व CM उद्धव ठाकरे, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
Advertisement
trendingNow11749008

Aurangzeb Row: होर्डिंग्स पर औरंगजेब की तस्वीर के साथ दिखे पूर्व CM उद्धव ठाकरे, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Aurangzeb hoardings posters in Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के होर्डिंग औरंगजेब की तस्वीर के साथ मुंबई में लगाई गई थी. इसके बाद तरह तरह की बयानबाजी हो रही थी.

Aurangzeb Row: होर्डिंग्स पर औरंगजेब की तस्वीर के साथ दिखे पूर्व CM उद्धव ठाकरे, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Maharashtra Aurangzeb row: महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में मुंबई के कुछ इलाकों में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और औरंगजेब की फोटो एक होर्डिंग में नजर आई तो पूरे शहर में सियासी भूचाल मच गया. इस होर्डिंग से एक ओर मुंबई की सियासत गर्मा गई है वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इस होर्डिंग ने महाराष्ट्र में औरंगजेब के जिन्न को एक बार फिर से बोतल से बाहर कर दिया है.

मामले की हो रही जांच

मुंबई पुलिस के मुताबिक पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के होर्डिंग औरंगजेब की तस्वीर के साथ मुंबई के कुछ इलाके में लगाए गए थे. ये पोस्टरबाजी और होर्डिंग रात में लगाए गए थे. इन्हें किसने लगाया, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है विवादित होर्डिंग को अब हटा दिया गया है. अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. इसके बवजूद मामले की जांच जारी है.

प्रकाश आंबेडकर ने किया था मकबरे का दौरा

आपको बताते चलें कि वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के नेता प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने औरंगजेब (Aurangajeb) के महिमामंडन वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हाल के दिनों में हुए विरोध-प्रदर्शनों के बाद बीते शनिवार को मुगल बादशाह के मकबरे का दौरा किया था. इसके बाद ओवैसी की पार्टी के सांसद का बयान आया था. अब इस होर्डिंग को आंबेडकर के औरंगजेब के मकबरे के दौरे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.

बयानबाजी तेज

पुलिस के मुताबिक इस मामले में, कानून व्यवस्था बिगड़ने पर वह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी. वहीं इस होर्डिंग पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगजेब के प्रति उद्धव ठाकरे का नया प्रेम देखा जा सकता है. जो लोग हिंदुत्व के साथ समझौता कर रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज माफ नहीं करेंगे.

मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं: फड़णवीस

गौरतलब है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ने देवेन्द्र फड़णवीस ने हाल ही में कहा था, 'देश का कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है. राष्ट्रवादी मुसलमान मुगलों को अपने शासक के रूप में मान्यता नहीं देते हैं. फड़नवीस ने ये भी कहा था कि केवल एक ही राजा हैं और वो छत्रपति शिवाजी महाराज हैं और मुस्लिम भी उनका सम्मान करते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news