Baba Sakar Hari Video: बाबा ने ख़ुद को क्यों बताया था ग़ायब? साकार की 'संवेदना' सच्ची या दिखावा? साकार को किसका डर सता रहा है? बाबा बेगुनाह, तो कौन 'असली' गुनहगार?
- न्यायिक आयोग की जांच जारी: हाथरस हादसा मामले में यूपी सरकार द्वारा गठित तीन सदस्य न्यायिक जांच आयोग आज हाथरस पहुंच गया है. आयोग ने पहुंचते ही अपना काम शुरू कर दिया है. आयोग की टीम 2 दिन 6 जुलाई और 7 जुलाई को हाथरस में भ्रमण कर जांच पड़ताल करेगी. ये टीम जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य स्थानीय अधिकारियों से घटना के संबंध में बैठक करेगी. टीम घटनास्थल ग्राम फूलरई मुगलगढ़ी जाएगी. टीम घटना से संबंधित दस्तावेज देखेगी. टीम आज शाम 6 बजे से 8 तक आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, मंडलायुक्त अलीगढ़, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ और घटना से संबंधित अन्य किसी भी अधिकारी से वार्ता करेगी. 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 तक आम जनता से मुलाकात करेगी. 2 बजे अधिकारियों से मुलाकात के बाद शाम को वापस लखनऊ रवाना होगी.
- मुख्य आरोपी गिरफ्तार : देव प्रकाश मधुकर हाथरस वाले सतसंग का मुख्य ऑर्गेनाइजर था. उसी दिन से फरार था. जिसके ऊपर 1 लाख रुपए का ईनाम रखा था. उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसको किसी अस्पताल से नही बल्कि रेड करके दिल्ली से दबोचा गया है. आरोपी ने सरेंडर नही किया है. इसकी घेराबंदी करके टेक्निकल सर्विलेंस के जरिए लोकेशन ट्रेक करके आरोपी की गिरफ्तारी यूपी पुलिस ने की है. हाथरस पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करके गिरफ्तारी और इसके रोल का खुलासा करेगी.
- STF की पूछताछ जारी: दिल्ली से गिरफ्तार मधुकर को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम हाथरस आ गई है. मधुकर से हाथरस पुलिस की पूछताछ जारी है. ADG रैंक के अधिकारी मधुकर से सवाल जवाब कर रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मधुकर पुलिस को सीधा जवाब नहीं दे रहा है. वो खुद को बार बार सेवादार बता रहा है. मधुकर
आज शाम 5 बजे से पहले कोर्ट में पेशी होगी.
- बाबा का मददगार कौन? हादसे के चार दिन बाद बाबा नारायण साकार हरि का बयान और प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा को क्या कोई डर सता रहा है? हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी मधुकर की गिरफ्तारी के बाद बाबा को अहसास हो गया कि मधुकर के बयानों से उसकी मुश्किल बढ़ सकती है. जब तक मधुकर गिरफ्तार नही हुआ था तब तक बाबा को थोड़ी राहत थी. लेकिन जैसे ही मधुकर गिरफ्तार हुआ बाबा फौरन मीडिया के सामने आकर कागज़ पर लिखी हुए लाइने बोलते नजर आए. जो बाबा घंटो अपने भक्तों को बिना इधर-उधर देखे लाइव प्रवचन देते हों, उन्हें बयान देने के लिए स्क्रिप्ट दी गई. वीडियो देखकर साफ होता है बाबा ने बयान पढ़ते समय आंखें नीचे रखीं ताकि जो लिखा है उसे पढ़कर बोला जा सके. अब सवाल ये उठ रहा है कि बाबा के कितने मददगार हैं जो उसकी हर बला को टालने की कोशिश कर रहे हैं.
- भ्रम फैलाने की कोशिश हुई: भगदड़ में 123 मौतों के बाद बाबा सूरजपाल के वकील होने का दावा करने वाले सीनियर एडवोकेट एपी सिंह का एक नया दावा सामने आया कि उन्होंने हाथरस कांड के मुख्य आरोपी आयोजनकर्ता वेद प्रकाश मधुकर को पुलिस के सामने सरेंडर करवाया है. उन्होने कहा मधुकर की तबीयत खराब थी इसलिए वो पुलिस के संपर्क में थे और आज उन्होंने वादा किया था कि मधुकर को सरेंडर करवाएंगे, अब मधुकर पहले से स्टेबल है इस वजह से उन्होंने उसे यूपी पुलिस की एसटीएफ को सौंप दिया.