Trending Photos
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक गांव के खेतों में मंगलवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के निशान वाला गुब्बारा देखा गया, जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई. ऊना के गगरेट उपमंडल के ब्रह्मपुर गांव में एक युवक ने विमान के आकार का गुब्बारा देखा. उसने तुरंत गांव के पंचायत प्रधान लकी शर्मा को बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर दौलतपुर चौकी प्रभारी रविपाल व कुलभूषण गुलेरिया मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया.
मामले की जांच जारी
रविपाल ने बताया कि यह प्लास्टिक से बना विमान के आकार का खिलौना गुब्बारा था और संभवत: हवा के साथ बहकर इस क्षेत्र में पहुंच गया. पुलिस को शुरुआती जांच में गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
पंजाब, कश्मीर के बाद हिमाचल प्रदेश में नापाक साजिश?
गौरतलब है कि पाकिस्तान की नजदीकी सीमा पंजाब, राजस्थान से मिलती है. राजस्थान सीमा पर तो मुश्किल है लेकिन पंजाप में वो आए दिन ड्रोन से भारतीय सीमा में हथियार और नशे की खेप भिजवाता रहता है. हालांकि बीएसएफ उसकी 100 फीसदी कोशिशें ड्रोन नष्ट करके सीमापार से आया माल जब्त करके नाकाम कर देती है. पाकिस्तान का एक और करीबी बॉर्डर कश्मीर से लगता है. ऐसे में पाकिस्तान वहां भी अपने न के बराबर रह गए स्लीपर सेल के जरिए अपने आतंकवादियों तक मदद पहुंचाने के लिए ड्रोन वगैरह का सहारा लेता है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में किसी साजिश या अनहोनी की आशंका से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय सेना और तमाम एजेंसियां मां भारती की सेवा में चौबीसों घंटे तैनात रहती हैं, ऐसे में देवभूमि हिमाचल की धरती में पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. (इनपुट न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा के साथ)