'भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ‘मिठाई का टुकड़ा’ भर', सुमित्रा महाजन ने क्यों दिया ये बयान?
Advertisement
trendingNow11756985

'भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ‘मिठाई का टुकड़ा’ भर', सुमित्रा महाजन ने क्यों दिया ये बयान?

Bhopal-Indore Vande Bharat Express: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर के लिए मिठाई का टुकड़ा भर है और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को पूरी मिठाई मिलनी अभी बाकी है.

'भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ‘मिठाई का टुकड़ा’ भर', सुमित्रा महाजन ने क्यों दिया ये बयान?

Bhopal-Indore Vande Bharat Express: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर के लिए मिठाई का टुकड़ा भर है और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को पूरी मिठाई मिलनी अभी बाकी है. महाजन ने इंदौर को जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत से जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की जरूरत पर बल देते हुए यह बात कही.

गौरतलब है कि भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस इस अत्याधुनिक श्रेणी की उन पांच ट्रेनों में शामिल है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से हरी झंडी दिखाई. महाजन ने भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के इंदौर पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘‘मैं प्रधानमंत्री को भोपाल और इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए धन्यवाद देती हूं. हमें इस ट्रेन की सौगात मिली है, मगर मैं मानती हूं कि यह हमारे लिए मिठाई का टुकड़ा है, यह पूरी मिठाई नहीं है. हालांकि, हमें पूरी मिठाई भी मिलेगी.'

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में इंदौर से जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. कार्यक्रम के बाद वंदे भारत ट्रेन के महंगे किराये के बारे में पूछे जाने पर महाजन ने संवाददाताओं से कहा,'बेहतर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेन का बड़ा रख-रखाव करना पड़ता है लेकिन अगर यह ट्रेन लम्बी दूरी तक चलाई जाएगी, तो यात्रियों को इसका किराया महंगा नहीं लगेगा.'

वर्ष 1989 से 2019 के बीच इंदौर क्षेत्र का आठ बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकीं महाजन ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के महू-खंडवा रेल मार्ग को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने की परियोजना की धीमी गति को चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा,‘‘रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वह इस परियोजना पर स्वयं ध्यान देंगे.’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news