Bihar News: भागलपुर से राम की नगरी के लिए निकले दिव्यांग राम भक्त, कहा सही मायने में हम अब मिली आज़ादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2061330

Bihar News: भागलपुर से राम की नगरी के लिए निकले दिव्यांग राम भक्त, कहा सही मायने में हम अब मिली आज़ादी

Bihar News: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पूरे देश में उत्सव सा माहौल बन गया है. प्रभु राम के दीवाने उनके दर्शन को आतुर हैं. ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंचने को बेकरार हैं.

फाइल फोटो

भागलपुर: Bihar News: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पूरे देश में उत्सव सा माहौल बन गया है. प्रभु राम के दीवाने उनके दर्शन को आतुर हैं. ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंचने को बेकरार हैं. ऐसे में किसी को भी प्रतिक्षा में रहने की चाहत नहीं सभी प्रभु के दर्शन के लिए जल्द से जल्द वहां पहुंचना चाहते हैं और प्रभु श्री राम के सामने मथ्था टेकना चाहते हैं.  

ये भी पढ़ें- Inside Story: नीतीश ने क्यों INDIA के संयोजक का पद ठुकराया, आखिर ऐसी क्या रही मजबूरी

प्रभु श्री राम का दीवाना हर कोई है. लाखों करोड़ों लोगों को इस पल का इंतज़ार था कि कब प्रभु श्री राम को छत मिलेगी. कब उनका मंदिर आकार लेगा और कब वह अपने मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है. ऐसे में एक दिव्यांग नवगछिया से ट्राई स्कूटी से 620 किलोमीटर की अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़े हैं. नवगछिया के नगरह निवासी रामभक्त दिव्यांग कन्हैया लाल हैं जो अयोध्या के लिए निकले हैं. 

अपने आराध्य देव भगवान श्रीराम के मंदिर को देखने के लिए अपने एक पैर से दिव्यांग कन्हैया लाल 620 किमी का सफर तय कर करेंगे. कन्हैया लाल ने बताया कि भगवान राम से काफी गहरा लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि जब से सुप्रीम कोर्ट से रामलाल के पक्ष में फैसला आया उसी दिन सोच लिया जब भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन वहां जाऊंगा और 1100 दीपक जलाऊंगा. 

कन्हैया लाल ने कहा कि यह मैंने मन्नत मांगी थी. जिसको पूरा करने के लिए आज अयोध्या के लिए निकल रहा हूं. कन्हैया लाल ने बताया कि हमारे आराध्य भगवान श्री राम 5 सौ साल बाद फिर से अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. यह हम सभी हिंदुओं के लिए सौभाग्य की बात है. 500 वर्षों बाद आज़ादी मिली है. सही मायने में हम अब आज़ाद हुए हैं. रामलला विराजमान होंगे इसी खुशी में मैं अयोध्या जा रहा हूं. इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हो रहा है. 
 

Trending news