Muzaffarpur News: कौन हैं 76 वर्षीय निर्मला देवी? जो होंगी पद्म श्री से सम्मानित, जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617850

Muzaffarpur News: कौन हैं 76 वर्षीय निर्मला देवी? जो होंगी पद्म श्री से सम्मानित, जानिए सबकुछ

Muzaffarpur News: गणतंत्र दिवस से पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड का ऐलान किया हैं. जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 76 वर्षीय निर्मला देवी को पद्म श्री अवार्ड के लिए चयनित किया गया हैं.

Muzaffarpur News: कौन हैं 76 वर्षीय निर्मला देवी? जो होंगी पद्म श्री से सम्मानित, जानिए सबकुछ

Muzaffarpur News: गणतंत्र दिवस से पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड का ऐलान किया हैं. जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 76 वर्षीय निर्मला देवी को पद्म श्री अवार्ड के लिए चयनित किया गया हैं. 76 वर्षिय निर्मला देवी को ये अवार्ड विश्व पटल पर सुजनी कला को पहुंचाने के लिए मिला है. निर्मला देवी ने सुजनी कढ़ाई कला को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दी. इसके लिए उन्हें पहले भी कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर और राज्यस्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा,16 फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार,स्कॉलर का किया था यूज

वहीं पदम श्री सम्मान मिलने के बाद गांव के लोग सुबह से ही उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही गायघाट ब्लॉक के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचकर उन्हें शॉल और पाग देकर सम्मानित किया. दरअसल, मुजफ्फरपुर के गायघाट के भुसरा गांव की रहने वाली निर्मला देवी नॉन मैट्रिक हैं, बावजूद इसके उन्होंने सुजनी कला से जोड़कर सैंकड़ो महिलाओं की तकदीर बदल दी. निर्मला देवी बताती हैं कि वो 39 साल से इस काम को करती हैं, उन्होंने इस कला को अपनी मां से सीखा था.

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान फहराएंगे झंडा, तैयारियां पूरी

मां से सीखे इस कला को निर्मला देवी ने एक नये मुकाम तक पहुंचाया. परंपरागत रूप से महिलाएं नवजात शिशुओं को लपेटने के लिए साधारण कपड़ों के छोटे पैचपर पर कढ़ाई करके कपड़ा तैयार करती थीं, लेकिन अब यह कढ़ाई कला विस्तृत रूप ले चुका हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर की सुजनी कढ़ाई को जीआई टैग भी मिल चुका है. निर्मला देवी पहले सुजनी कढ़ाई कलाकार में से एक हैं. जिन्होंने अपने गांव भुसरा में सुजनी कढ़ाई को पुनर्जीवित किया और वह इस उम्र में भी काम कर रही हैं. निर्मला देवी बताती हैं कि 1988 में हम केवल तीन महिलाएं थीं, जो इस काम को कर रही थी. इसको लेकर भुसरा महिला विकास समिति बनाया था, आज इसमें 750 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं और इस काम को आगे बढ़ा रही हैं, जिससे रोजगार के अवसर भी बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'झारखंड में 48 हजार पदों पर होगी नियुक्ति', सीएम सोरेन ने दुमका में किया ऐलान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news