खेसारी लाल यादव ने रचा इतिहास! आखिर ऐसा क्या किया?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2637791

खेसारी लाल यादव ने रचा इतिहास! आखिर ऐसा क्या किया?

Bhojpuri Song Kalam Chaba Gaini: भोजपुरी इंडस्ट्री को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यहां कई सितारे हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है. भोजपुरी इंडस्ट्री में रोजाना कई फिल्में और गाने रिलीज होते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Khesari Lal Yadav Creates History: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इतिहास रच दिया! कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव का एक गाना जो यूट्यूब पर ग्लोबल सुना जा रहा है. चर्चाएं तो ये भी हो रही हैं कि सौ सुनार की तो एक लोहार की, क्योंकि हुआ कि कुछ ऐसा है. आपका ज्यादा वक्त नहीं लेते हुए इस ऑर्टिकल में खेसारी लाल यादव ने क्या इतिहास रचा है? उसके बारे में जानने कि कोशिश करेंगे.

ध्यान दीजिए कि 24 जनवरी, 2025 को खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. भोजपुरी सुपरस्टार और डिंपल सिंह का एक साथ में आया ये गाना गर्दा उड़ा रहा है. म्यूजिक वीडियो बहुत ही जबरदस्त है. डिंपल सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी बहुत ही बेहतरीन लग रही है.

भोजपुरी गाना 'कलम चबाs गईनी' ने अपने रिलीज के करीब 16 दिन बाद भी खूब सुना जा रहा है. 'कलम चबाs गईनी' म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर ग्लोबल टॉप 5 पर चल रहा है. अबतक इस गाने के वीडियो पर 23,566,384 व्यूज आ चुके हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना लगातार इतिहास रच रहा है!

यह भी पढ़ें:भोजपुरी के किसी भी हीरो के साथ काम नहीं करेंगी नीतू चंद्रा? जानिए क्या लगाया आरोप

इस गाने को अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. 'कलम चबाs गईनी' गाने को Annapurna Films के यूट्यूब चैनल पर 24 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को अपलोड किया गया था, आज भी धूम मचाए हुए है.

यह भी पढ़ें:डिंपल सिंह और आम्रपाली दुबे में गांव वाला झगड़ा! रितेश पांडे सुनते रह गए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news