Kishanganj News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 21 जनवरी 2025 को किशनगंज में आयोजित प्रगति यात्रा के दौरान जिले की जरूरत के अनुरूप की गई सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतरने के लिए स्वीकृति मिल गई है.
Trending Photos
Kishanganj News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 21 जनवरी 2025 को किशनगंज में आयोजित प्रगति यात्रा के दौरान जिले की जरूरत के अनुरूप की गई सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतरने के लिए स्वीकृति मिल गई है. इस संबंध में किशनगंज डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि 'प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में सात महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर घोषणा की थी, उसे कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है'.
यह भी पढ़ें: Deoghar News: खुशखबरी! सदर अस्पताल देवघर के नए भवन में OPD सेवा की शुरुआत
इसके आगे डीडीसी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री के घोषणा के दो सप्ताह के दौरान संबंधित परियोजना के लिए राशि की स्वीकृति मिलना ऐतिहासिक पहल है'. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सभी सात योजनाओं के घोषणाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से करवाया जाएगा. जिससे जिले का चहुमुखी विकास होगा और आने वाले दिनों में इस इलाके का सामाजिक और आर्थिक बदलाव देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: गुरु जी ये क्या कर रहे... BPSC शिक्षक ने 8वीं की छात्रा से की गंदी बात तो लोगों ने..
ये हैं 7 योजनाएं
पहला: सात निश्चय भाग 2 सुलभ संपर्कता के तहत पथ प्रमंडल, किशनगंज अंतर्गत ठाकुरगंज बायपास रोड-कटहलडांगी से धर्मकांटा चौक तक 40 करोड़ की लागत से कुल लंबाई 4 किलोमीटर निर्माण कार्य के लिए मिली स्वीकृति.
दूसरा: महानंदा नदी पर किशनगंज-तैयबपुर-ठाकुरगंज-गलगलिया के बीच उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण, 62 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य के लिए मिली मंजूरी.
तीसरा: 49 करोड़ रुपए की लागत से कनकई नदी पर असुराघाट एवं निशन्द्रा घाट के बीच उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण को मिली स्वीकृति.
चौथा: शहर के रमजान नदी के डिसिल्टेशन, चैनेलाइजेशन एवं सौंदर्यकरण कार्य हेतु 987 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी, जिसमें कुल 10 किलोमीटर में कार्य किया जायेगा.
पांचवा: जिले के किशनगंज प्रखंड एवं पोठिया प्रखंड दोनों प्रखंड में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण, लगभग 47 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराया जाएगा.
छठा: जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत एवं किशनगंज नगर अंतर्गत खगड़ा में बिजली समस्या दूर करने के लिए दो-दो पावर सबस्टेशन का निर्माण, 36 करोड़ रुपए की लागत से किया जायेगा, इसके लिए भी मिली मंजूरी.
सातवां: केंद्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज एन एच 27 एवं 327ई को आपस मे जोड़ने के लिए 982 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली. जिसके तहत फोरलेन सड़क की संपर्कता जिसका कुल लंबाई 25 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें: 'दिल्ली आप की जागीर नहीं है...', चुनाव परिणाम के बीच केजरीवाल पर ललन सिंह का प्रहार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!