बिहार में कृषि विभाग के 1,007 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश का एक और गिफ्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2637718

बिहार में कृषि विभाग के 1,007 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश का एक और गिफ्ट

Bihar News: नवनियुक्त पदाधिकारी जिला और अनुमंडल स्तर पर बीज उत्पादन से लेकर बीज वितरण तक का कार्य और किसानों को उचित मूल्य दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर स्थापित किए जाने वाले मिट्टी जांच प्रयोगशाला आदि में कार्य करेंगे.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और 1,007 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक और समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों और 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समकक्ष स्तर के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इनमें 397 महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं.

नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्हें कर्तव्यों के प्रति भी सचेत करते हुए कहा कि कृषि पदाधिकारियों की बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि विभाग को आप लोग नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. कृषि में नए-नए तकनीकी युक्त कृषि कार्य किए जाएंगे. 

ध्यान रहे कि बिहार में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए वर्ष 2008 से कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा रहा है. अब तक तीन कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा चुका है, वर्तमान में चतुर्थ कृषि रोड मैप के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. चतुर्थ कृषि रोड मैप में फसल विविधिकरण के तहत दलहन, तेलहन फसलों के साथ-साथ पोषक अनाज की खेती को क्लस्टर में बढ़ावा देने और जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें किसानों को नई तकनीकों, फसल चक्र, जीरो टिलेज आदि तकनीकों को आगे जारी रखने में नव नियुक्त पदाधिकारी सहायक होंगे.

यह भी पढ़ें:'वो नासूर बनते जा रही थी...', दिल्ली में AAP की हार पर भोजपुरी स्टार का खतरनाक बयान

बताया गया कि 154 अभ्यर्थियों का अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और समकक्ष पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसा की गई है. इसके अलावा 853 अभ्यर्थियों का प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समकक्ष पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग अनुशंसा की है. नवनियुक्त पदाधिकारियों के आने से राज्य के सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अन्य खाली पदों पर नियमित पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जाएगा.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'कांग्रेस एक बार फिर रोएगी...', जीतन राम मांझी ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news