श्रुति राव ने बहुत कम वक्त में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. श्रुति राव का जन्म दिल्ली में साल 19 अक्टूबर 1997 को हुआ. उनको बचपन से ऐक्टिंग और गाने का शौक था. इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होंने बचपन से गाना गाना शुरू कर दिया था. इस वजह से श्रुति राव ने अपना करियर म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाया. श्रुति राव के गाने उनके फैन्स को बहुत पसंद आते हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस श्रुति राव ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीरों की वजह से श्रुति राव काफी चर्चा में हैं. श्रुति राव ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत फिल्म लिट्टी चोखा से किया था. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ का किया था. फिल्म लिट्टी चोखा में श्रुति का छोटा स रोल था.
एक्ट्रेस श्रुति राव ने खेसारी लाल यादव की फिल्म आशिकी में हीरोइन बनकर आईं थीं. इस फिल्म के बाद खबरें उड़ने लगी था कि खेसारी लाल यादव और श्रुति राव के बीच अफेयर हो गया है.
हालांकि, भोजपुरी एक्ट्रेस श्रुति राव ने इस बारे में कुछ भी कहने से इन्कार नहीं किया था. उन्होंने (Shruti Rao) कहा था कि यह मेरी प्राइवेसी है, इस बारे में क्या बात करना?
दरअसल, श्रुति राव ने बहुत कम वक्त में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. श्रुति राव का जन्म दिल्ली में साल 19 अक्टूबर 1997 को हुआ. उनको बचपन से ऐक्टिंग और गाने का शौक था.
इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होंने बचपन से गाना गाना शुरू कर दिया था. इस वजह से श्रुति राव ने अपना करियर म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाया. श्रुति राव के गाने उनके फैन्स को बहुत पसंद आते हैं.
श्रुति राव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिए लिखा- 'सुकून'. साथ ही आगे लिखा कि कभी भी दूसरों से तुलना करके आप अपनी कीमत कम मत किया कीजिए, आप अनमोल है हमेशा याद रखिए!
ट्रेन्डिंग फोटोज़