Bihar: पूर्णियां में दो पक्षों की लड़ाई में महिला को लगी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1204445

Bihar: पूर्णियां में दो पक्षों की लड़ाई में महिला को लगी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Purnia Murder: मामला सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र इलाके के बैरो पंचायत ब्रह्मपुर गांव के वार्ड नंबर 3 का है. जहां पर दो गूटों में मारपीट के बीच एक महिला की मौत हो गई है.

(फाइल फोटो)

Purnia: Purnia Murder: सुपौल थाना में मंगलवार देर रात दो गुटों में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. 

लड़ाई में हुई महिला की मौत
दरअसल, मामला सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र इलाके के बैरो पंचायत ब्रह्मपुर गांव के वार्ड नंबर 3 का है. जहां पर दो गूटों में मारपीट के बीच एक महिला की मौत हो गई है. मंगलवार देर रात ब्रह्मपुर गांव के निवासी सरोवर कामत और लालेश्वर बढ़ई के बीच अपने बच्चों के विवाद को लेकर लड़ाई शुरू हो गई थी. 

लोगों ने बताया कि पड़ोस की महिला सोमनी देवी ने बीच-बचाव की कोशिश की. बताया जा रहा है जिस समय दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू की, उसी दौरान सोमनी देवी के गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सुपौल के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस जांच में जुटी 
मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. वहीं पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी में है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

इधर, हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस से मांग की अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच जारी है और आपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़िये: बिहार: कर्ज के बोझ तले दबे हैं जदयू प्रत्याशी, करोड़ों के मालिक राजद उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज

Trending news