Trending Photos
Patna: बिहार (Bihar) को गंगा (Ganga) नदी पर एक नए पुल (New Bridge) का तोहफा मिल गया है. बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को बेगूसराय में साहेबपुर कमाल को मुंगेर से जोड़ने वाले गंगा पर लंबे समय से लंबित रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी शामिल हुए.
बिहार के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है पुल का नाम
मौके पर CM नीतीश कुमार ने कहा कि जिस पुल की हमलोग कभी कल्पना किया करते थे, आज वो बनकर तैयार किया जा चुका है. इस नए पुल का नाम श्रीकृष्ण सेतु रखा गया है जो बिहार के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर है. CM ने कहा कि इस पुल के निर्माण में शुरुआत से ही कई तरह की रुकावटें आईं. खासकर, इसके अप्रोच पथ के निर्माण में कई तरह की बाधाएं आईं. लेकिन सभी बाधाओं को दूर करते हुए अंततः आज इसका उद्घाटन किया गया.
सीएम की लोगों से रात में दीये जलाकर खुशियां मनाने की अपील
वहीं नीतीश कुमार ने मुंगेरवासियों से उनके इस सपने के पूरा होने पर उनसे रात में दीये जलाकर खुशियां मनाने की अपील की. नीतीश ने आगे कहा कि वर्ष 2005 से ही हमारी सरकार ने सिर्फ विकास करने का काम किया है. हमने निश्चय किया था कि बिहार के कोने-कोने से भी लोगों को राजधानी पटना (Patna) पहुंचने में 5 घंटे से अधिक समय नहीं लगना चाहिए. राज्य में सिर्फ पथ निर्माण के लिए अबतक 54000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. हमने राज्य भर में सड़कों और पूलों का निर्माण कराया है.
मुंगेर रेल सह सड़क पुल की मुख्य बातें