Bihar News: प्रगति यात्रा के पहले चरण में पश्चिम चंपारण पहुंचे सीएम नीतीश कुमार दो वादा किया. अब उन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है.
Trending Photos
बेतिया: पश्चिम चंपारण के उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक सीएम नीतीश कुमार ने विकास की लम्बी लकीर खींच दी है. जो अब धरातल पर उतरने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रथम चरण की प्रगति यात्रा की शुरुआत पश्चिम चम्पारण से की थी. जिला के चौतरफा विकास के लिए जो भी उनके द्वारा घोषणा की गई थी उसका प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. करीब 498.70 करोड़ की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. उन सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारने की क़वायद शरू कर दी गई है. इसके अलावा अन्य योजनाओं का कार्य प्रगति पर है.
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला से लेकर मझौलिया तक जितने योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किये थे उसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. जिसका अनुपालन कराया जा रहा है. गंड़क उस पर डिग्री कॉलेज बेतिया में महराजा स्टेडियम का जीर्णोद्धार, बरवत से जीएमसीएच पथरी घाट तक सड़क चौड़ीकरण, मदनपुर से पनियहवा एनएच का निर्माण, दोन केनाल सड़क का निर्माण, चनपटिया स्टार्टअप का विस्तार शामिल है.
सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान गंड़क पर मधुबनी में डिग्री कॉलेज के लिए 14.52 करोड़, महराजा स्टेडियम बेतिया के लिए 53.99 करोड़, दोन नहर पर सड़क निर्माण के लिए 78 करोड़, बरवत से जीएमसीएच तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 73.16 करोड़, वाल्मीकिनगर में इको टुरीज्म पार्क के निर्माण के लिए 51.54 करोड़, अमवामन में विधुत ग्रिड के स्थापना के लिए 148.49 करोड़, गन्ना किसानों के लिए 10 रूपये प्रति क्विंटल भुगतान और चनपटिया स्टार्टअप के लिए 29.30 एकड़ भूमि हस्तानंतरण इन सभी योजनाओं की स्वीकृति दी है.
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया है कि जिला के चौतरफा विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जितनी योजनाओं का घोषणा की थी. उसकी स्वीकृति मिल गई है उसे अब धरातल पर उतारने की क़वायद शुरू कर दी गई है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!