Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में छात्रा का स्कूल के छज्जे पर झाड़ू का लगाना को मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में कभी मास्टर साहब शराब पीकर आते हैं तो कही पर बच्चों से बाथरूम साफ करवाई जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहता है और अधिकारी जांच के नाम पर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं. मुजफ्फरपुर का सरकारी स्कूल बार फिर से सुर्खियों में है. जहां सरकारी विद्यालय की छात्रा से स्कूल के छज्जे पर झाड़ू मरवाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल का एक के बाद एक नए नए कारनामों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच अब एक वीडियो मुजफ्फरपुर से सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह छत के किनारे के छज्जे पर खड़े हो कर एक स्कूली छात्रा झाड़ू लगा रही है. इस वीडियो को मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के अहियापुर इलाके का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कूली छात्रा स्कूल ड्रेस पहनकर प्रथम तल के किनारे जान जोखिम में डालकर झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही है. जबकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता हैं. जब इस वायरल वीडियो के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने ने फोन नहीं उठाया है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!