Bihar News: सिलेंडर विस्फोट में 10 लोग झुलसे, बगहा में गैस के रिसाव से घर में लगी आग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2636491

Bihar News: सिलेंडर विस्फोट में 10 लोग झुलसे, बगहा में गैस के रिसाव से घर में लगी आग

Bihar News: बिहार के बगहा में सिलेंडर विस्फोट में 10 लोग झुलस गए. बचाया जा रहा है कि ये हादस गैस के रिसाव के कारण हुआ है.

सिलेंडर विस्फोट

बगहा: बगहा के देवरिया तरुवनवा पंचायत के भेलाही गांव में शुक्रवार को गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण अचानक आग लग गई. ये आग रामाकांत कुशवाहा के घर में लगी थी. इस दौरान घर के सभी बड़े सदस्य खेत में काम करने गए थे. वहीं आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए स्थानीय लोग जब आग बुझाने में जुटे थे, तभी गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत हरनाटांड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य है.

दरअसल लौकरिया थाना क्षेत्र के भेलाही गांव निवासी रामाकांत कुशवाहा के झोपड़ी में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था. इस दौरान आग लग गई. आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. गैस सिलिंडर विस्फोट में 10 लोग झुलस गए. जिसमें बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में नंदलाल शाह, माधव मिश्रा, सूरत पंडित, सुजीत कुमार, सुजीत कुमार, अन्नू कुमार, वशिष्ठ कुमार, नंदकिशोर महतो, आदित्य कुमार, और सुरेंद्र कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: एससी एसटी आरक्षण को लेकर बिहार में राजनीति शुरू, भाकपा माले ने नीतीश सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया

इधर घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हरनाटांड़ में भर्ती कराया. वहां डॉ. राजेंद्र काजी की देखरेख में सभी का इलाज किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति अभी सामान्य है और उन्हें आवश्यक उपचार दिया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और गैस सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने की अपील की है.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news