घटना तब हुई, जब सोमवार को ढलाई के लिए रॉड बांधा जा रहा था. इसी दौरान बांधे गए सेटरिंग अचानक खिसक गए. जिससे घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और तीन मजदूर दबकर जख्मी हो गए.
Trending Photos
बोकारोः बोकारो स्थित बालीडीह थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां के कनारी गांव के समीप शिबूटांड में निर्माणाधीन रेलवे के अंडर ग्राउंड पुल धंस गया. घटना में एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन मजदूर दबने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. हादसे के बाद निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा प्रबंधों में चूक की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि निर्माण कंपनी मजदूर के शव को लेकर भागने का प्रयास कर रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों के सतर्क होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.
अचानक खिसकी बांधी गई सेटरिंग
सामने आया है कि घटना तब हुई, जब सोमवार को ढलाई के लिए रॉड बांधा जा रहा था. इसी दौरान बांधे गए सेटरिंग अचानक खिसक गए. जिससे घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और तीन मजदूर दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक 30 वर्षीय मजदूर नेपाल महतो कसमार का रहने वाला है. वहीं जो मजदूर हादसे में घायल हुए हैं, उनमें रामप्रसाद महतो, संजय महतो, निरंजन महतो शामिल हैं. इस अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण कार्य का ठेका कृषि इंफ्राटेक कंपनी को मिला है. कंपनी की ओर से इस कार्य का ठेका कोलकाता की कंपनी आडाज इंफ्राटेक को दिया गया था. आडाज ही यहां निर्माण कार्य करा रही थी. कंपनी के अफसर ये कहते हुए भी सुने गए कि मजदूर वर्षों से यहां काम कर रहे हैं, घटना कैसे घटी इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है.
सुरक्षा मानकों में लापरवाही का आरोप
मुताबिक टुपकाडीह से तलगाड़िया के विच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसके तहत ही यहां अंडरपास का काम कराया जा रहा है. घटना के बाद न तो रेलवे के अधिकारी पहुंचे और नहीं आरपीएफ की पुलिस. इस कारण भी लोगों और मजदूरों में आक्रोश देखा गया. निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़िएः मध्यप्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल