दो जवान बेटों का पिंडदान करते ही पिता की मृत्यु, पत्नी ने बतायी दर्दनाक कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1706048

दो जवान बेटों का पिंडदान करते ही पिता की मृत्यु, पत्नी ने बतायी दर्दनाक कहानी

Bihar Police: अपने दो जवान बेटों को खोने के बाद पिता दोनों दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बंगाल से बिहार के गया पिंडदान करने आए थे. लेकिन दो बेटों को खोने वाले पिता ने भी पिंडदान करने के बाद अपने प्राण त्याग दिए. गया में आकर वो अचानक कही गायब हो गए.

दो जवान बेटों का पिंडदान करते ही पिता की मृत्यु, पत्नी ने बतायी दर्दनाक कहानी

गया:Bihar Police: अपने दो जवान बेटों को खोने के बाद पिता दोनों दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बंगाल से बिहार के गया पिंडदान करने आए थे. लेकिन दो बेटों को खोने वाले पिता ने भी पिंडदान करने के बाद अपने प्राण त्याग दिए. गया में आकर वो अचानक कही गायब हो गए. वहीं पुलिस ने शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे से एक अंजान लाश बरामद की. जिसके बाद छानबीन करने पर पूरे मामले का खुलासा है. फिलहाल मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

अपने दो जवान बेटों की दर्दनाक मौत के बाद गयाजी में पश्चिम बंगाल से पिंडदान करने आये व्यक्ति की शनिवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक के शव को रामपुर थाने की पुलिस ने हरिदास ,सेमिनरी स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के सड़क किनारे से बरामद किया था. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के मुरली पोखर गांव के रहनेवाले यतींद्रनाथ दास के रूप में हुई है. रामपुर थाने की पुलिस ने छानबीन के दौरान विष्णुपद थाना क्षेत्र में चांदचौरा मुहल्ले में पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित पंजाबी भवन में ठहरे मृत्क के परिजनों को खोजा और पूरी घटना की उन्हें जानकारी दी.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंची यतींद्रनाथ दास की पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके दो बेटे थे. करीब आठ वर्ष पहले एक बेटे की मौत सड़क हादसे में हो गयी. वहीं, पांच साल पहले दूसरे की मौत फांसी लगाने से हो गयी. दो-दो जवान बेटों की दर्दनाक मौत के बाद गयाजी में अपने पति के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आयी थीं और चांदचौरा मुहल्ले में पंजाबी धर्मशाला में पंडा मणिलाल बारिक के पास ठहरी थीं. शनिवार दोपहर पिंडदान से संबंधित कर्मकांड खत्म होने के बाद उनके पति अचानक लापता हो गये. इधर- उधर बहुत खोजा, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Monsoon: मानसून में हुआ लेट तो रांची में मचेगा त्राहिमाम, रुक्का डैम में मात्र 25 दिन का पानी

Trending news