Bihar Fire: भागलपुर में आग का तांडव, शॉर्ट सर्किट से 6 दुकानें जलीं, लाखों का माल हुआ खाक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1705963

Bihar Fire: भागलपुर में आग का तांडव, शॉर्ट सर्किट से 6 दुकानें जलीं, लाखों का माल हुआ खाक

यहां एक लकड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई. आग ने देखते-देखते ही आस-पास की 6 दुकानों को चपेट में ले लिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Massive Fire: बिहार में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. इस मौसम में आग लगने की घटनाएं भी काफी सामने आ रही हैं. ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है. यहां एक लकड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई. आग ने देखते-देखते ही आस-पास की 6 दुकानों को चपेट में ले लिया. जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, तबतक लाखों का माल जलकर खाक हो गया. घटना सोमवार (22 मई) की सुबह नवगछिया अंर्तगत तेतरी दुर्गा मंदिर के समीप घटी.

जानकारी के मुताबिक, आग सुबह 5 बजे के आसपास लगी. तेज हवा चलने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं. 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे के बाद आईं. उनका कहना है कि यदि अग्निशमन विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझता तो शायद इतना नुकसान नहीं होता. बता दें कि इन दिनों नवगछिया इलाके में लगातार आगजनी की घटना हो रही हैं. हाल ही में इसी इलाके में आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें 4 घर पूरी तरह से जल गए थे.

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident: कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की 2 बोगियां पलटीं, रेलमार्ग बाधित

पिछले हफ्ते ही भागलपुर में आग लगने से 200 घर जल कर राख हो गए थे. ये घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर बैरिया स्कूल के पास हुई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक घर में चूल्हे की आग से आग लगी थी. गांव के कई घरों में शादी की तैयारियां भी चल रही थीं. अगलगी ने सबकुछ बर्बाद कर दिया था.

ये भी देखे

Trending news