Muzaffarpur News: बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों की ओर से फायरिंग व बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधो गांव का है. यहां लगभग बदमाशों ने एक घर पर सुतली बम से हमला कर दहशत फैला दी. बताया जा रहा है कि सोमवार (10 फरवरी) की रात को लगभग एक दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने कई लोगों के घर पर की बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ अनिमेश चंद्र ज्ञानी और मनियारी थाना की पुलीस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकठ्ठे करवाया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है.
घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित पकाही पंचायत के वार्ड -12 के बाघी विशुनपुर माधो गांव की है. बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन से अधिक की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने मोहम्मद सागीर, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद मुर्शिद के घर पर बमबाजी और फायरिंग की है. गृहस्वामी महिला अजमेरी परवीन ने बताया कि उसी के गांव के मो. नसीर, मो. आरिफ और मो. साहिद के साथ कई अन्य बदमाश मिलकर उससे रंगदारी में 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था. इस बात को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था. वहीं रंगदारी नहीं देने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 'सर मेरे बगल में आकर बैठ गए और फिर...' टीचर ने चौथी क्लास की छात्रा से की गंदी बात
पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ पश्चिमी अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि कुछ बदमाशों की ओर से बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके मौके से साक्ष्य भी मिले हैं. वहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए 2 बदमाशों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य बदमाशों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!