Gangwar In Bettiah: नाबालिग बच्चों के बीच मामूली झगड़ा गैंगवार में बदल गया. पिस्टल से फायरिंग की गई, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी. पुलिस ने दो बच्चों और एक पिता को गिरफ्तार किया वहीं एक बच्चा फरार है.
Trending Photos
बेतिया के बसवरिया स्थित दरोगा टोला में नाबालिग बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने गैंगवार का रूप ले लिया. घटना देर शाम की है, जब सड़क किनारे एक बाइक के पास खड़ा नाबालिग बच्चा दूसरी कॉलोनी के बच्चे से मामूली धक्कामुक्की के बाद झगड़ने लगा. इस दौरान दरोगा टोला के बच्चे ने दूसरे बच्चे को पीट दिया, जिससे मामला और बिगड़ गया.
पिस्टल लेकर पहुंचे बच्चे
पिटाई के बाद दूसरा बच्चा अपने कॉलोनी चरगांहा गया और वहां से तीन साथियों को लेकर दरोगा टोला पहुंचा. यहां आते ही उन्होंने उस लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक बच्चे ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को पकड़ा
फायरिंग की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीन बच्चों में से दो को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान एक बच्चे के पिता भी वहां पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उन्हें भी पीट दिया. सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस की क्यूआरटी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और दो बच्चों सहित एक के पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जांच में जुटी
एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और पिस्टल बरामद कर लिया है. एक बच्चा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाबालिग बच्चों के पास पिस्टल कहां से आई.
नाबालिग बच्चों के गैंगवार से मचा हड़कंप
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. चौदह-पंद्रह साल की उम्र के ये नाबालिग बच्चे पिस्टल से खेल रहे हैं, जिससे कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं. पुलिस गहन जांच कर रही है कि आखिर इन बच्चों तक अवैध हथियार कैसे पहुंचे और वे गैंगवार जैसी वारदातों में क्यों शामिल हो रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!