Special Status of State to Bihar: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग ऐसे समय में दोहराई है, जब केंद्रीय बजट पेश किया जा चुका है. बजट में बिहार को ढेर सारी सौगात भी दी गई है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग मंगलवार को एक बार फिर संसद में गूंज उठा. संसद के ऊपरी सदन में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा (Sanjay Kumar Jha) ने इस मांग को अपनी आवाज दी. संजय झा की मांग का बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी समर्थन किया. सुरेंद्र मेहता ने कहा, एक बात जान लीजिए कि बिहार के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्य के लिए जो राशि दी जा रही है, वो काबिल-ए-तारीफ है.
READ ALSO: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़े कांग्रेस, दिल्ली चुनाव के बाद MLA की बड़ी मांग
राज्यसभा में संजय झा ने कहा, केंद्रीय बजट में देश के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए कई दूरगामी फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले हमारे राज्य बिहार पर लगातार दूसरे साल भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिसकी पूर्व की केंद्र सरकारों ने लगातार उपेक्षा की थी. उन्होंने कहा, हमलोगों के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और यदि यह संभव नहीं है तो विशेष सहायता मिले. हम धन्यवाद देना चाहते हैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कि पूर्वोदय की उनकी परिकल्पना के अनुरूप बजट में बिहार को तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए सहायता सहित कई महत्वपूर्ण सौगात दी गई है.
संजय झा की मांग को लेकर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा, बिहार बहुत जल्द ही विकसित राज्य की श्रेणी में आ जाएगा. सुरेंद्र मेहता ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, तेजस्वी जी के बारे में उनका दल क्या करने वाला है या महागठबंधन के नेता क्या करने वाले हैं, इससे हमलोगों को कोई लेना-देना नहीं है.
READ ALSO: उठी आवाज: गठबंधन की राजनीति करनी है या फिर अकेले चुनाव लड़ना है, कांग्रेस तय करे
उन्होंने कहा, एक चीज जान लीजिए आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग बिहार में फिर से चुनाव लड़ेंगे और यहां फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार 2025 में विपक्ष भी नहीं बच पाएगा.