मां का इलाज करें या इच्छा मृत्यु दें! वृद्धा का ऑपरेशन अटका, परिजनों का SNMMCH गेट पर धरना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642270

मां का इलाज करें या इच्छा मृत्यु दें! वृद्धा का ऑपरेशन अटका, परिजनों का SNMMCH गेट पर धरना

धनबाद के SNMMCH अस्पताल में छह महीने से भर्ती वृद्धा रूपकलिया देवी का ऑपरेशन तकनीकी कारणों से रुका हुआ है. बिहार सरकार से आयुष्मान योजना के तहत 99 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं, लेकिन झारखंड के पोर्टल पर यह राशि नहीं दिख रही, जिससे इलाज में देरी हो रही है.

Dhanbad Family members demanded euthanasia as operation at SNMMCH stuck

धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में बीते छह माह से इलाजरत 70 वर्षीय रूपकलिया देवी के ऑपरेशन में लगातार देरी हो रही है. परिजनों के अनुसार, बिहार निवासी वृद्धा के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 99 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन कुल खर्च 1.20 लाख रुपये बताया गया है. शेष 22 हजार रुपये नहीं मिलने के कारण ऑपरेशन अब तक नहीं हो सका है.  

परिजनों का धरना, मांगी इच्छा मृत्यु
आर्थिक तंगी से जूझ रहे वृद्धा के बेटे मोहन विश्वकर्मा और अन्य परिजन अब इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए अस्पताल गेट पर धरना देने को मजबूर हो गए. उनके हाथों में "इच्छा मृत्यु दें या ऑपरेशन कराएं" जैसी तख्तियां थीं. उन्होंने बताया कि वृद्धा का राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बिहार का है, जिससे योजना की राशि बिहार सरकार से मंजूर हो गई, लेकिन झारखंड सरकार के पोर्टल पर स्वीकृत राशि रिफ्लेक्ट नहीं हो रही है, जिससे इलाज में देरी हो रही है.  

कैसे टूटी वृद्धा की हड्डी?
रूपकलिया देवी छह महीने पहले कुर्सी से गिर गई थीं, जिससे उनका कूल्हा टूट गया. गिरने के बाद से वह चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गईं. डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की जरूरत बताई थी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार को सरकारी सहायता का इंतजार था.  

अस्पताल प्रशासन की सफाई
SNMMCH के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार चौरसिया ने कहा कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन या डॉक्टरों की कोई गलती नहीं है. उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से आयुष्मान योजना का अपग्रेडेशन चल रहा है. पहले आयुष्मान 1.0 था, अब इसे 2.0 में बदला जा रहा है, जिससे पोर्टल में कठिनाइयां आ रही हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि शाम तक समस्या हल हो जाएगी और मरीज का ऑपरेशन जल्द किया जाएगा.

ये भी पढें- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा, यात्रियों ने की तोड़फोड़ और पथराव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news