कद-काठी... लंबाई-चौड़ाई... मम्मी नहीं पापा की परछाई हैं निशांत कुमार, भरोसा नहीं तो खुद देख लिजिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642057

कद-काठी... लंबाई-चौड़ाई... मम्मी नहीं पापा की परछाई हैं निशांत कुमार, भरोसा नहीं तो खुद देख लिजिए

Nishant Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत का जल्द ही पॉलिटिकल डेब्यू हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद वो जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं.

निशांत कुमार

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों एक नाम की चर्चा खूब हो रही है और वो नाम है बिहार के मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार का. चाहे पक्ष हो या विपक्ष हर कोई निशांत कुमार के बारे में बात कर रहा है. दरअसल ऐसी चर्चा है कि होली के बाद निशांत कुमार पॉलिटिकल डेब्यू कर सकते हैं.  जब से यह खबर सामने आई तब से हर किसी की जुबान पर निशांत कुमार का ही. चाहे तेजस्वी हो या चिराग हर कोई निशांत कुमार का राजनीति में स्वागत करने को तैयार है. वहीं संभावना तो ये भी जताई जा रही है कि निशांत कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में ताल ठोकते हुए भी नजर आएंगे.

निशांत कुमार के पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो अपने पिता नीतीश कुमार की तरह उन्होंने भी इंजिनीयरिंग की पढ़ाई की है. वहीं इसके साथ दोनों बाप बेटे में एक और समानता देखने को मिलती है. निशांत कुमार और नीतीश कुमार दोनों की हाइट 173 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 8 इंच है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एजुकेशन के साथ साथ हाईट के मामले में भी दोनों बाप बेटे समान है. वहीं 49 साल के हो चुके निशांत कुमार की अभी तक शादी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: खेत की रखवाली के लिए साथ सोए थे पति-पत्नी, किसी ने काट डाला, जानें कहां का है मामला

अगर निशांत और नीतीश कुमार की संपत्ती के बार में बात की जाए तो यहां दोनों के बीच बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है. निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार से 5 गुना ज्यादा अमीर हैं. वहीं चर्चा तो ये भी है कि निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार की चुनावी सीट रही हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र होने के कारण इस सीट को निशांत को पॉलिटिकल डेब्यू के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. वहीं इस सीट पर 40 सालों से नीतीश कुमार ने चुनाव नहीं लड़ा है और ये सीट अभी भी जेडीयू के कब्जे में है. ऐसे में निशांत की जीत यहां से आसान हो जाएगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news