Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में फसल की रखवाली के लिए खेत में सो रहे पति पत्नी हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
गढ़वा: गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद आनन -फानन में पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. स्थानीय विधायक नरेश सिंह भी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देशित किया.
बता दें कि मृतक हिरा रजवार एवं कलावती देवी प्रतिदिन की भांति नीलगाय से अपने खेत की रखवाली करने के लिए रात्रि अपने खेत पर आए हुए थे. देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सो रहे दोनों वृद्ध दम्पति पर हमला कर उन दोनों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी तब लगी जब उसके बेटे को लगा की बहुत देर हो गई है और उनके माता पिता अभी तक घर नहीं आए है तो उसने ज़ब खेत पर जाकर देखा तो माता पिता का शव पड़ा हुआ था. उसने तत्काल इसकी जानकारी गांव वालों एवं पुलिस को दी. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी हो गई और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- 14 किलो गांजा...56 लीटर शराब, घर के तहखाने से पति-पत्नी करते थे अवैध धंधा
घटना के बाद जिला से एफएसएल की टीम को गढ़वा से बुलाया गया है और सभी साक्ष्य को एकत्रित कर बारीकी से अनुसन्धान किया जा रहा है. मृतक के पुत्र ने कहा कि हमें नहीं मालूम की आखिर मेरे माता पिता को किसने और क्यों मारा क्योंकि मेरा कोई विवाद नहीं था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नरेश सिंह ने कहा कि लगता है यह भूमि विवाद का मामला है. पुलिस जांच कर रही है ये बहुत गरीब लोग थे. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रथम फेज में यह भूमि विवाद का मामला लगता है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है बहुत जल्द इसका खुलासा किया जाएगा.
इनपुट- आशीष प्रकाश राजा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!