Kumbh Special Train: जी न्यूज की रिपोर्ट के बाद रेलवे प्रशासन ने जयनगर से कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. 17 जनरल कोच वाली यह ट्रेन महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी साबित हुई. नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाकों से बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन से प्रयागराज पहुंचे.
Trending Photos
मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन से कुम्भ स्पेशल ट्रेन आखिरकार रवाना हो गई. स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और हंगामे के बाद ज़ी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया. मंगलवार को रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 17 सामान्य डिब्बों वाली विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया, जिससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को राहत मिली.
रेलवे अधिकारियों की कड़ी निगरानी में हुआ संचालन
कुंभ स्पेशल ट्रेन के सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां कीं. आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा देवी, स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र, वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार और टीआई राजेश मोहन मल्लिक की देखरेख में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. श्रद्धालुओं को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने के लिए रेलकर्मियों और सुरक्षा बलों ने मिलकर कार्य किया.
नेपाल से भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
जयनगर रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से न केवल बिहार बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिली. नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सीमावर्ती इलाके जयनगर पहुंच रहे थे, जो प्रयागराज जाने वाली विभिन्न ट्रेनों से यात्रा कर रहे थे. विशेष ट्रेन के संचालन से उन्हें अब बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के प्रयागराज पहुंचने का अवसर मिला.
आरक्षित यात्रियों को हो रही परेशानी
कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षित सीटों वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कई यात्रियों को सीट नहीं मिलने और भीड़ के चलते असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि, रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन चलाए जाने से स्थिति में कुछ हद तक सुधार हुआ है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!